Dholpur Former CM Vasundhara Raje Scindia Exile Lord Ram statement update | वसुंधरा राजे…

धौलपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने रामकथा के दौरान कहा- वनवास भगवान राम के जीवन का ही एक हिस्सा नहीं है, हर इंसान का वह एक हिस्सा है। मैं वनवास की बात कर रही हूं। हर इंसान के जीवन में कहीं न कहीं वनवास आ ही जाता है, पर आता है तो जाता भी है
.
वसुंधरा ने कहा- भगवान राम ने हमें यह बताया कि अपने जीवन के अंदर धैर्य क्या चीज होती है, उसको समझने की जरूरत है। दुनिया में कोई चीज स्थायी नहीं है, अगर वह आई है तो जाएगी भी। वनवास भी कोई स्थायी नहीं है, आएगा तो जाएगा भी, इसलिए गठान बंद कर बैठने की कतई जरूरत नहीं है, क्योंकि कभी ऊपर है तो कभी नीचे।
धौलपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने रामकथा में कहा- वनवास भगवान राम के जीवन का ही एक हिस्सा नहीं है, हर इंसान का वह एक हिस्सा है।
राम राज्य को दिल में बैठाने की जरूरत है पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा- राम राज्य को अपने दिल में बैठाने की जरूरत है। राम राज्य एक ऐसा शासन है, जिसमें 36 कौम साथ रहें, प्यार से एक साथ जिएं। चाहे कोई छोटा हो, चाहे बड़ा हो, चाहे परिवार का हो, उसे परिवार को किस तरह सींचना है? किस तरह आगे ले जाना है, किस तरह उस परिवार को दुनिया के अंदर नामी परिवार बनाना है, यह है राम राज्य।
हर आदमी डरता है, गलत करने वाले को डर खा जाता है वसुंधरा राजे ने कहा- हमें वेद विज्ञान में लाने की कोशिश करनी है। जब वह चीज हमारे जीवन में लाते हैं तो फिर किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है। हर आदमी डरता है। आदमी इसलिए डरता है क्योंकि मन में जानता है कि कुछ और करना चाहिए। जब जानता है कि यह गलत है फिर भी अपने हिसाब से करता है, तब उसे डर लगता है। उसे मालूम है कि वह जो करने जा रहा है वह गलत है, और उसके साथ आगे चलकर क्या होगा, उसका डर उसे खा जाता है।
धार्मिक बयान के सियासी मायनों को लेकर चर्चाएं वसुंधरा राजे ने रामकथा के दौरान धार्मिक अंदाज में जटिल बातें कही, जो अक्सर ऐसे कार्यक्रमों में कथावाचक भी कहते हैं। वसुंधरा राजे के धार्मिक बयानों की सियासी हलकों में चर्चाएं हो रही हैं। सियासी जानकार इन धार्मिक बातों के भी सियासी मायने निकाल रहे हैं। सियासी चर्चाओं की वजह इन बयानों का मौजूदा राजनीतिक हालात से मेल खाने का संयोग भी है। हालांकि वसुंधरा राजे ने रामकथा के दौरान यह भी साफ किया कि यह भगवान राम के वनवास के बारे में है, इसके बावजूद यह बयान सियासी हलकों में चर्चा का मुद्दा बन गया है।
ये खबर भी पढ़ें…
राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 रद्द की:कोर्ट ने कहा- RPSC के तत्कालीन चेयरमैन समेत 6 मेंबर की पेपर लीक में भूमिका
SI-भर्ती रद्द होने पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया डांस:बोले- मंत्री-अधिकारी नहीं चाहते थे भर्ती रद्द हो, अब कई नेता क्रेडिट के लिए भागेंगे
ADG वीके सिंह बोले- पेपर लीक करने लगे थे तस्कर:माफिया को लगता था, इसमें कमाई ज्यादा; 55 ट्रेनी एसआई सहित 122 लोग पकड़े गए थे