70 lakh poppy husk seized, smugglers escape from police | 70 लाख डोडा चूरा जब्त, पुलिस से बचकर…

उदयपुर की सायरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 70 लाख रुपए कीमत का 458.260 किग्रा डोडा चूरा जब्त किया है। ड्राइवर सहित दो तस्कर पुलिस से बचकर भाग निकले। थानाधिकारी किशोरसिंह शक्तावत ने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन द
.
थानाधिकारी ने बताया कि बरवाड़ा पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरी स्कॉर्पियो कार आती हुई दिखी। उसे रोकने का इशारा किया तो वह नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा। फिर टायर ब्रेकर स्टीक फेंककर टायर ब्रस्ट किया। ब्रस्ट टायर के बाद भी ड्राइवर कार को भगाकर ले जाने लगा।
थानाधिकारी ने जाब्ते के साथ उसका पीछा किया। तभी आरोपी हाईवे मोड पर कार को छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछाकर तलाशने की कोशिश की लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।