Anurag Jain got three months extension | अनुराग जैन बने रहेंगे मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव: एक साल…

सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुख्य सचिव अनुराग जैन को बधाई दी है।
31 अगस्त को रिटायर हो रहे मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल का एक्सटेंशन मिला है। जैन को एक्सटेंशन मिलना पहले से ही तय माना जा रहा था जिसके लिए केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। जैन को एक्सटेंशन मिलने के बाद इस पद के लिए दावे
.
शिवराज के कार्यकाल में इकबाल को दो बार मिला था एक्सटेंशन, वीरा राणा को भी मिला था मौका
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में इकबाल सिंह बैंस को केंद्र सरकार ने दो बार एक्सटेंशन दिया था। छह-छह माह के दो बार के एक्सटेंशन के चलते बैंस 2022 में रिटायर होने के बाद नवम्बर 2023 तक सेवा में रहे थे। इसके बाद विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते एक दिसम्बर से चुनाव आयोग द्वारा सीनियर आईएएस वीरा राणा को चीफ सेक्रेट्री बनाने की सहमति दी गई थी। राणा को चीफ सेक्रेट्री बनाए रखने का फैसला मुख्यमंत्री बने डॉ मोहन यादव ने बरकरार रखा था और इसके बाद उनकी पहल पर राणा को छह माह का एक्सटेंशन भी मिला था और वे 30 सितम्बर 2024 को रिटायर हुई थीं।