Jain community members spent their time apologizing | जैन समाजबंधुओं का क्षमा याचना में बीता:…

पाली में वरघोड़े के दौरान डांस करती युवतियां।
पर्युषण पर्व की समाप्ति के बाद गुरुवार को जैन समाजबंधु एक-दूजे से क्षमा याचना करते हुए साल भर में जाने अनजाने में उनके व्यवहार से उन्हें किसी तरह की परेशानी हुई हो तो उसको लेकर क्षमायाचना की। गुरुवार को दिन भर क्षमायाचना का दौर चलता रहा। इसके साथ ही
.
पाली में गुरुवार को निकाले गए वरघोड़े में शामिल जैन समाजबंधु।
शहर के कई जैन मोहल्लों में पर्युषण के दौरान तपस्या करने वालों का वरघोड़ा निकाला गया। शहर के देरासर गली में शासन पूजन का कार्यक्रम भी हुआ। सोशल मीडिया पर भी क्षमा याचना पर छाया रहा। जैन समाजबंधुओं ने सोशल मीडिया पर एक-दूजे को क्षमा याचना के मैसेज भेजे और जाने-अनजाने में उनकी ओर से किए गए व्यवहार को लेकर कोई तकलीफ हुई है तो उसको लेकर क्षमा याचना की। इस बार जैन युवा संगठन के देखरेख में जैन स्नेह मिलन समारोह 13 सितम्बर को शहर के अणुव्रत नगर में आयोजित होगा। जिसमें जिले भर से जैन समाजबंधु पहुंचेंगे।
पाली में जैन समाज के लोगों ने गुरुवार को शुभ मुर्हूत में प्रतिष्ठान खोले।