क्या सच बोल रहा था विपिन भाटी? निक्की मर्डर केस में हुआ ऐसा खुलासा, उलट जाएगा पूरा मामला

निक्की भाटी मर्डर केस की जांच में एक नया खुलासा हुआ है, जिसने केस को दूसरी दिशा में मोड़ दिया है. नोएडा पुलिस ने दावा किया है कि महिला ने डॉक्टरों से कहा कि वह सिलेंडर फटने से जल गई है, जो अस्पताल के मेमो में भी दर्ज है.
पुलिस का ये बयान, निक्की की बहन कंचन के उसके ससुराल वालों पर लगाए आरोप के बिल्कुल उलट है. कंचन ने आरोप लगाया था कि निक्की को उसके पति विपिन ने सालों तक प्रताड़ित करने के बाद आग लगा दी थी. 21 अगस्त को मृत निक्की की विपिन से शादी दिसंबर, 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुई थी.
घटना के दो अलग-अलग वीडियो
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस केस में कई वीडियो और बयानों के बाद मामला उलझता जा रहा है. निक्की के घर के पास एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय उसका पति बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है. वहीं एक और वीडियो भी तथ्य के रूप में सामने आया है, जिसे निक्की की बहन कंचन की ओर से रिकॉर्ड किया माना जा रहा है.
कंचन की ओर से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है, जो पूछ रही है, ‘तुमने क्या किया है?’ हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या ये आवाज कंचन की थी. दरअसल कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई से हुई है, जो उसी घर में रहती है. कंचन ने कहा है कि निक्की ने अपने पति पर उसे आग लगाने का आरोप लगाया था.
कंचन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताया दु:ख
कंचन ने विपिन की अन्य महिलाओं के साथ कथित बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं और सवाल उठाते हुए सोशल मीडियो पोस्ट में लिखा, ‘यह बहुत शर्मनाक है कि सिर्फ एक सीसीटीवी फुटेज ने पूरे मामले को पलट दिया. जो लोग कह रहे हैं कि उसने विपिन को फंसाने के लिए ऐसा किया, उन्हें अपनी बात साबित करने के लिए पहले खुद अपने हाथ जलाकर देखना चाहिए.’
वहीं एक और वीडियो में झगड़े के दौरान, निक्की की सास उसे विपिन से अलग करती दिख रही हैं और जब विपिन ने निक्की पर हाथ उठाया तो उन्होंने उसे थप्पड़ भी मार दिया. पुलिस ने इस मामले में पति विपिन, सास-ससुर दया व सतवीर और बड़े भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी पर हत्या और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘राहुल और तेजस्वी की यात्रा ने पार की सारी हदें’, पीएम मोदी की मां के खिलाफ बयानों पर भड़की बीजेपी