शिक्षा

Recruitment for 218 posts in BPSC; Recruitment for 1543 posts started in Power Grid…

  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 218 Posts In BPSC; Recruitment For 1543 Posts Started In Power Grid Corporation, Rajasthan SI 2021 Cancelled

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 1543 पदों पर भर्ती की और BPSC में पॉलिटेक्निक में 218 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी होने की। टॉप स्टोरी में बात राजस्थान SI 2021 भर्ती रद्द होने की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी चीन में SCO समिट में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 31 अगस्त को तियानजिन शहर में होने वाली SCO (शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन) समिट के दौरान मुलाकात करेंगे।

दोनों नेताओं की एक साल के अंदर दूसरी मुलाकात है।

  • दोनों नेता एक साल के अंदर दूसरी बार मिलेंगे।पिछली मुलाकात अक्टूबर 2024 में हुई थी।
  • इसके बाद भारत और चीन सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने पर सहमति बनी थी।
  • पीएम मोदी इस दौरे में जिनपिंग के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कई सेंट्रल एशियाई देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
  • चीन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक SCO समिट की बैठक होने वाली है। इसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होने वाले हैं।

2. कैबिनेट बैठक में 4 रेल परियोजनाओं को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार 27 अगस्त को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में 12,328 करोड़ रुपए की चार रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

बिहार में भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन परियोजना (53 किमी) को 1,156 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।

  • इनमें गुजरात के कच्छ क्षेत्र में 2,526 करोड़ रुपए की लागत से नई देशलपर-हाजीपीर-लूना और वयोर-लाखपत रेल लाइन शामिल हैं।
  • इसके अलावा बिहार में भागलपुर-जमालपुर लाइन परियोजना (53 किमी) को 1,156 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा और असम में फुरकाटिंग-न्यू तिनसुकिया डबलिंग परियोजना (194 किमी) पर 3,634 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • बिहार में भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन परियोजना (53 किमी) को 1,156 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा और असम में फुरकाटिंग-न्यू तिनसुकिया डबलिंग परियोजना (194 किमी) पर 3,634 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • कर्नाटक और तेलंगाना में सिकंदराबाद-सनथनगर-वाडी परियोजना होगी।
  • इन चारों परियोजनाओं से 565 किमी रूट रेल मार्ग से जुड़ेगा। इससे 3,108 गांवों और 47 लाख से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

टॉप जॉब्स

1. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में भर्ती

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या

फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

532

फील्ड इंजीनियर (सिविल)

198

फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)

535

फील्ड सुपरवाइजर (सिविल)

193

फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार)

85

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

फील्ड इंजीनियर :

  • संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री।
  • एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

फील्ड सुपरवाइजर :

इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में न्यूनतम 55% अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए।

एज लिमिट :

  • अधिकतम : 29 वर्ष
  • एससी, एसटी : 5 वर्ष की छूट
  • ओबीसी : 3 वर्ष की छूट
  • दिव्यांग : 10 वर्ष की छूट

2. BPSC में HOD के पदों का नोटिफिकेशन जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (एचओडी) के 218 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां अलग-अलग विभागों के लिए की जाएंगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • संबंधित क्षेत्र में बैचलर या मास्टर डिग्री।
  • पीएचडी की डिग्री।
  • संबंधित क्षेत्र में अनुभव।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 33 वर्ष
  • अधिकतम : कोई आयु सीमा नहीं

सैलरी :

1,31,400 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

राजस्थान हाईकोर्ट ने SI 2021 भर्ती परीक्षा रद्द की

जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने माना कि भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसमें RPSC के 5 सदस्‍य भी शामिल थे। कोर्ट ने पूरी भर्ती रद्द करने और खाली हुए 859 पदों को 2025 की भर्ती में जोड़ने का आदेश दिया है।

2021 में हुई भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत के साथ राज्‍य में लंबे समय से विरोध हो रहे थे। चयनित हुए कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब कोर्ट ने भर्ती कैंसिल की है। 13 अगस्त 2024 को भर्ती रद्द करने को लेकर याचिका दायर की गई थी। तब हाईकोर्ट ने भर्ती रद्द करने से इंकार किया था। जनवरी 2025 में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया गया है।

इसमें RPSC के 2 सदस्यों, डमी कैंडिडेट्स और जगदीश बिश्नोई गैंग शामिल थी।

2. यूपी में रोजगार महाकुंभ में 1 लाख से ज्यादा युवा पहुंचे

लखनऊ में यूपी सरकार की ओर से रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया गया। ये 3 दिवसीय कार्यक्रम 25-28 अगस्त के बीच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया।

ज्यादातर अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा कि कहां नौकरी मिलेगी।

  • इस मेले में पहले दिन 1 लाख युवा पहुंचे मगर रोजगार मेले में अव्यवस्था नजर आई।
  • युवाओं की शिकायत है कि यहां कोई सुनवाई नहीं है। कोई नौकरी नहीं है, न खाने की व्यवस्था है और न पीने की।
  • सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे वीडियो में भी युवा सड़कों पर सोते नजर आ रहे हैं। वे बेरोजगारी हाय-हाय के नारे लगा रहे थे।
  • उनका ये भी आरोप है कि उनका सीवी लेकर उसे कूड़े में फेंक दिया गया।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button