राज्य

Used to give bank account on ten percent commission | दस प्रतिशत कमीशन पर देता था बैंक अकाउंट:…

पुलिस गिरफ्त में दो हजार रुपए का इनामी बदमाश।

सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सायबर अपराध के मामलों में वांछित आरोपी विकास गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

.

आरोपी सायबर फ्रॉड के लिए दस प्रतिशत कमीशन पर देता था बैंक अकाउंट

कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा 25 अगस्त से 31 अगस्त तक एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत SP अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में अपराधियों, बदमाशों व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई। गठित टीम ने विकास (20) पुत्र हंसराज गुर्जर निवासी अडाणा की ढाणी, थाना रवाजना डूंगर, जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।

सायबर फ्रॉड के लिए कमीशन पर देता था बैंक अकाउंट

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने बैंक खाते को 10 प्रतिशत कमीशन पर सायबर फ्रॉड के पैसों की लेनदेन के लिए अपने साथी अंकित मीणा को उपलब्ध कराया था। अंकित मीणा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थानाधिकारी हरलाल सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस का यह अभियान सायबर अपराधियों के खिलाफ चल रही लगातार प्रभावी कार्रवाई का हिस्सा है। आगामी समय में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button