Strict action on electricity thieves in Karauli | करौली में बिजली चोरों पर कड़ी कार्रवाई: टीम ने…

करौली में विद्युत निगम की टीम ने बिजली चोरों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 550 अवैध बिजली कनेक्शन काटे।
करौली में विद्युत निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। निगम की टीम ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर 550 घरों से अवैध जम्पर हटाए। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध केबिल भी जब्त की गई।
.
अधीक्षण अभियंता रूप सिंह गुर्जर और अधिशासी अभियंता दिगंबर दयाल मीना के निर्देशन में निगम की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। ढोलीखार, चौबेपाड़ा, मदीना मस्जिद, लाल बाजार, मक्का मस्जिद, नदीगेट, कहार घटा, चिरचिड़ी और अक्सा मस्जिद क्षेत्र में कार्रवाई की गई। टीम ने करीब 550 घरों से अवैध जम्पर हटाए। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध केबिल भी जब्त की गई।
विद्युत निगम ने 1.5 लाख रुपए के राजस्व नुकसान पर 5 वीसीआर दर्ज की हैं। कार्रवाई में सहायक अभियंता ललित बाबर, कनिष्ठ अभियंता मानवेंद्र सिंह, एस.के. शर्मा और सुरेंद्र शर्मा शामिल थे। एपीटीपीएस करौली थाना पुलिस का सुरक्षा दल भी मौजूद रहा।
सहायक अभियंता ललित बाबर के अनुसार विद्युत निगम बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। जिन क्षेत्रों से चोरी की अधिक शिकायतें मिल रही हैं, वहां विशेष निगरानी की जाएगी। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।