टैरिफ के असर आज भी बेहाल बाजार, 706 अंक गिरा सेंसेक्स, टूटे IT स्टॉक्स, जानें कल कैसा रहेगी…

Stock Market News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाए जाने का सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिला. गुरुवार को बाजार में बिकवाली का दबाव हावी रहा और प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स 706 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 50 भी फिसलकर 24,500 पर आ गया. टैरिफ के दबाव का असर आईटी, हेल्थकेयर, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर पर सबसे ज़्यादा देखने को मिला.
आईटी स्टॉक्स में भारी गिरावट
एचसीएल टेक के शेयर 3% टूटे. टीसीएस में 2% की गिरावट आई. अन्य सेक्टरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ से भारतीय निर्यात और कॉर्पोरेट आय पर असर पड़ने की आशंका है. यही कारण है कि निवेशकों ने जोखिम से बचने के लिए शेयरों में बिकवाली की.
जानकारों का कहना है कि विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली और कमजोर वैश्विक संकेतों ने भी बाजार की धारणा को कमजोर किया. वहीं, अमेरिका के टैरिफ से भारतीय निर्यात और कंपनियों की आय पर असर पड़ने की आशंका है.
एक दिन पहले भी गिरावट
बुधवार को गणेश चतुर्थी की वजह का भारतीय घरेलू बाजार बंद था. लेकिन उससे एक दिन पहले मंगलवार को बिकवाली के दबाव के चलते निवेशकों के 5.41 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.37 अंक यानी 1.04% गिरकर 80,786.54 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 81,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया.
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 449.45 लाख करोड़ रुपये रह गया. यह पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 5.41 लाख करोड़ रुपये की कमी दर्शाता है.
मंगलवार को रियल्टी, फार्मा, बैंकिंग और धातु सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली दर्ज हुई थी. वहीं एफएमसीजी शेयर अपेक्षाकृत मजबूती के साथ मामूली बढ़त में रहे. गिरावट वाले प्रमुख शेयर: सन फार्मा, टाटा स्टील, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, बीईएल और एलएंडटी। बढ़त वाले शेयर: हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, आईटीसी, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)