वनडे में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड किसने जीता? जानें विराट और सचिन कितने नंबर पर

क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज हो या गेंदबाज जी-जान लगाकर खेलता है. इसी वजह से ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड किसी खिलाड़ी के लिए खास मायने रखता है. यह अवॉर्ड दिखाता है कि किसने टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस अवॉर्ड को कई बार अपने नाम किया है. आइए जानते हैं वनडे क्रिकेट में किसने सबसे ज्यादा बार यह सम्मान हासिल किया है.
वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे में कुल 463 मैच खेले हैं. इस दौरान वो 108 सीरीज का हिस्सा रहे हैं. सचिन ने 15 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है. वो वनडे में सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
- विराट कोहली, सनथ जयसूर्या
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने अब तक वनडे में 302 मैच खेले हैं. वो 74 सीरीज का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 11 बार ये अवॉर्ड जीता है. श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भी ये अवॉर्ड 11 बार जीता है. लेकिन उन्होंने ये कारनामा 445 वनडे और 111 सीरीज में किया है.
साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. पोलोक अपने वनडे करियर में 303 मैच खेले हैं. वो 60 सीरीज का हिस्सा रहे हैं. पोलक ने 9 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है.
- क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोट बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने करियर में 301 वनडे मैच खेले हैं. गेल 71 वनडे सीरीज का हिस्सा रहे हैं. जिसमें उन्होंने 8 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है.
- विव रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने अपने करियर में 187 वनडे खेले. वो 40 सीरीज का हिस्सा रहे. उन्होंने 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता. वो इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें-
श्रीलंका ने किया टी20 स्क्वाड का एलान, चरिथ असलंका की कप्तानी में इन 17 खिलाड़ियों को मिली जगह