खेल

‘टीम इंडिया के जीतने का चांस नहीं’, पूर्व भारतीय सेलेक्टर का ‘विवादित’ बयान; जो कहा उससे खून…

2025 एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने विवादित बयान दिया है. श्रीकांत के इस बयान से भारतीय फैंस का खून खौल सकता है. श्रीकांत का कहना है कि भारत की मौजूदा टी20 टीम एशिया कप तो जीत सकती है, लेकिन यह टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी. 

क्रिस श्रीकांत ने टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल 

पूर्व भारतीय चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इस टीम के साथ हम एशिया कप तो जीत सकते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप का कोई चांस नहीं. क्या आप वर्ल्ड कप में इसी टीम को ले जाना चाहते हैं? वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कहां है, जबकि टूर्नामेंट सिर्फ छह महीने दूर है.”

श्रीकांत ने आगे कहा कि एशिया कप के लिए टीम का सेलेक्शन मौजूदा प्रदर्शन पर नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के पुराने आंकड़ों को देखकर किया गया है. मुझे नहीं पता कैसे टीम में रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा का सेलेक्शन हुआ है. पहले आईपीएल के प्रदर्शन को देखा जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है.

श्रीकांत ने पूछा- 5 नंबर पर कौन करेगा बल्लेबाजी?

श्रीकांत ने यह भी सवाल किया कि 5 नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा. उन्होंने कहा कि संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह या कोई और, कौन 5 नंबर पर आएगा. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि शिवम दुबे का सेलेक्शन क्यों और कैसे हुआ है. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के न चुने जाने पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में अच्छा किया, फिर भी उसे नहीं चुना गया. यह समझे से परे है.

2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button