राज्य
5 youths arrested for extorting money on mega highway | मेगा हाईवे पर अवैध वसूली करते 5 युवक…

रतनगढ़ पुलिस ने मेगा हाईवे पर अवैध वसूली करने के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
चूरू जिले में रतनगढ़ पुलिस ने मेगा हाईवे पर अवैध वसूली करने के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। मालासर टोल नाका के पास गाड़ियों को रोककर वसूली की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बनवारी जाट (36), दुलीचंद भाट (31), राजपाल भाट (32), बबलू भाट (21) और धर्मवीर मेघवाल (31) शामिल हैं। ये सभी आरोपी अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं।
रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। वसूली के दौरान इस्तेमाल की जा रही स्कॉर्पियो कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।