Farmers union warns of agitation Jhalawar Rajasthan | किसान संघ की आंदोलन की चेतावनी: 8 सितंबर…

किसान संघ के प्रतिनिधियों ने झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान संघ ने सरकार को किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक बार फिर चेतावनी दी है। संघ ने कहा है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन की राह चुनेंगे।
.
चित्तौड़ प्रांत के आह्वान पर किसान संघ के प्रतिनिधियों ने झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य पदम हुकुमचंद पाटीदार ने बताया कि 8 सितंबर को अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराया जाएगा।
प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह सवावत ने कहा कि पिछले एक साल से किसान संघ ग्राम से लेकर जिला स्तर तक ज्ञापन दे रहा है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इससे किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं।
चित्तौड़ प्रांत के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सिरोहिया ने बताया कि 8 सितंबर को प्रांत के सभी 16 जिलों में सुबह 11 बजे एक साथ ज्ञापन दिया जाएगा। झालावाड़ जिला मुख्यालय आंदोलन का मुख्य केंद्र होगा। इस दौरान भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष साई रेड्डी भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रांत पशुपालन एवं डेयरी प्रमुख किशन पाटीदार, जिला अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, जिला मंत्री कालूराम दांगी, जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर और जिला कोषाध्यक्ष शोभाराम दांगी उपस्थित रहे।