Headmaster accused of molesting a student in Dausa | दौसा में हेडमास्टर पर छात्रा से छेड़छाड़…

दौसा के एक सरकारी स्कूल में टीचर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
दौसा जिले के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर पर छात्रा से छेडछाड का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने उसकी पिटाई की दी। घटनाक्रम गुरुवार दोपहर पापडदा थाना क्षेत्र की एक स्कूल का है, जहां कई महिलाओं ने हेडमास्टर की चप्पलों से पिटाई और शर्ट फाड दी। जिसका एक वीडि
.
घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और हेडमास्टर को हिरासत में लेकर आलूदा गांव की सीनियर सेकेंडरी स्कूल ले जाया गया है। जहां पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में घटनाक्रम की वास्तवित तथ्य जुटाकर पीडित पक्ष के बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर बडी तादात में लोगों की भीड़ जुट गई है। जहां थाने का जाप्ता तैनात किया गया है।
थाना इंचार्ज संतचरण सिंह ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर द्वारा 8वी क्लास की छात्रा से छेडछाड करने की शिकायत पर ड्यूटी जाप्ते को तत्काल मौके पर भेजा गया। स्कूल में जानकारी मिली कि हेडमास्टर द्वारा 8वी क्लास में पढने वाली नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत की गई।
बच्ची द्वारा परिजनों को शिकायत करने पर कई महिलाओं ने स्कूल पहुंचकर हेडमास्टर के साथ मारपीट कर दी। जिसे फिलहाल आलूदा गांव की स्कूल में लाया गया है। सूचना पर नांगल राजावतान डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता भी मौके पर पहुंची है। रिपोर्ट मिलने पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो: नवल शर्मा, पापड़दा