A young man died after slipping in Madpura | माडपुरा में युवक का पैर फिसलने से मौत: बकरी चराते…

नागौर जिले में पांचौड़ी कस्बे के निकटवर्ती गांव माडपुरा में तालाब में पैर फिसलने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पांचौड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर पांचौड़ी सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक युवक की ए
.
मृतक ओमप्रकाश के भाई रामूराम मेघवाल ने थाने में मर्ग दर्ज की है। मृतक युवक माडपुरा गांव के तालाब पर बकरी चराने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। पांचौड़ी अस्पताल में शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए फोर्थ ग्रेड स्टाफ की व्यवस्था नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी भी जताई।
माडपुरा सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल सुथार ने कहा कि लंबे समय से अस्पताल में पोस्टमार्टम की सुविधा नहीं होने के कारण मृतकों के परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए प्राइवेट कर्मचारियों को बुलाना पड़ता है। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की समझाइश के बाद परिजन मान गए और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।