कैमरा और परफॉर्मेंस समेत सारी चीजों में iPhone 16 से कितना अलग होगा iPhone 17? यहां पढ़ें सारी…

iPhone 17 Series से 9 सितंबर को पर्दा उठ जाएगी. इस सीरीज में बदला हुआ डिजाइन, चिपसेट और नया लिक्विड ग्लास इंटरफेस मिलेगा. पिछले काफी समय से इस सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ रही है. इससे यह तस्वीर साफ हो गई है कि सीरीज के किस मॉडल में क्या-क्या मिलने वाला है. आज हम आपको सीरीज के बेस मॉडल आईफोन 17 के बारे में बताने जा रहे हैं कि यह पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 16 से कितना अलग होगा.
बड़ा होगा डिस्प्ले
iPhone 17 का लुक आईफोन 16 जैसा ही रहने वाला है, लेकिन इसमें डिस्प्ले का साइज बड़ा होगा. आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि 17 मॉडल में 6.3 इंच की स्क्रीन मिलेगी. नया मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा, जो 16 मॉडल में नहीं था.
चिपसेट
ऐप्पल नई सीरीज में लेटेस्ट चिपसेट देने जा रही है. आईफोन 16 में कंपनी ने A18 चिपसेट दिया था, लेकिन नए मॉडल को ऐप्पल के इन-हाउस A19 चिपसेट से लैस किया जा सकता है. यह AI टास्क को बेहतर तरीके से हैंडल कर पाएगा.
कैमरा
आईफोन 17 के रियर कैमरा सेटअप में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसके रियर में आईफोन 16 की तरह ही 48MP का प्राइमरी और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है. हालांकि, नए चिपसेट के कारण इनकी इमेज क्वालिटी बेहतर हो सकती है. फ्रंट की बात करें तो 17 मॉडल में 24MP का सेल्फी लेंस दिया जा सकता है. आईफोन 16 में 12MP का फ्रंट कैमरा है.
लिक्विड ग्लास इंटरफेस
आईफोन 17 सीरीज को लिक्विड ग्लास डिजाइन लैंग्वेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. ऐप्पल ने इसी साल iOS 26 का ऐलान किया था. यह आईफोन के लिए एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो ट्रांसल्यूसेंट डिजाइन के साथ आता है. नए मॉडल में नई कैमरा ऐप देखने को मिलेगी.
बैटरी
आईफोन 17 में बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद की जा रही है. अभी इसकी कैपेसिटी को लेकर जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसमें आईफोन 16 की तुलना में बड़ी बैटरी मिलेगी. ऐसे भी कयास हैं कि यह रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकती है.
ये भी पढ़ें-
उम्र से पहले ही बूढ़ा कर देगा Smartphone, रिसर्च में सामने आई चौंका देने वाली जानकारी