2025 में कौन है सबसे अमीर एक्ट्रेस? आलिया ने दीपिका-अनुष्का को छोड़ा पीछे, टॉप 10 में इन…

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ने अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाई और इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गईं. आज हम आपको इंडिया की सबसे अमीर टॉप 10 एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में जूही चावला, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं.
जूही चावला सबसे अमीर एक्ट्रेस
एक्ट्रेस जूही चावला इंडिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 4600 करोड़ है. जूही ने फिल्में और वेब शोज करके कमाई की है. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं. वो शाहरुख खान के साथ IPL टीम की को-ऑनर भी हैं. इसके अलावा प्रोडेक्शन हाउस भी चलाती हैं. जूही का रेस्टोरेंट भी है.
ऐश्वर्या राय दूसरे नंबर पर
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ 900 करोड़ है. खबरें हैं कि वो एक फिल्म का 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वहीं 6-7 करोड़ वो ब्रांड एंडोर्समेंट का लेती हैं. उन्होंने रियल स्टेट में भी इंवेस्टमेंट की हुई है. उनका मुंबई में 50 करोड़ का बंगला भी है. इसके अलावा दुबई में भी उनका बंगला है.
प्रियंका चोपड़ा तीसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस
प्रियंका की नेटवर्थ 583 करोड़ रुपये है. खबरें हैं कि वो महेश बाबू संग आने वाली एसएस राजामौली की फिल्म के लिए 30 करोड़ चार्ज कर रही हैं. उन्होंने सिटाडेल से 41 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा वो लग्जरी ब्रांड को एंडोर्स करती हैं. प्रियंका हेयर केयर प्रोडेक्ट भी बेचती हैं.
चौथे पर आलिया तो पांचवें पर दीपिका
आलिया भट्ट की नेवर्थ 550 करोड रुपये है. वो एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडेक्शन हाउस से कमाती हैं. आलिया एक फिल्म का 10-12 करोड़ चार्ज करती हैं. वहीं दीपिका की बात करें तो वो 500 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन हैं. दीपिका एक फिल्मसे 15-30 करोड़ चार्ज करती हैं. वो ब्रांड एंडोर्स करती हैं और एक स्किन केयर ब्रांड का बिजनेस भी चलाती हैं. उके पास 16 करोड़ का एक घर भी है.
नाम | नेटवर्थ | |
1 | जूही चावला | 4600 करोड़ |
2 | ऐश्वर्या राय बच्चन | 900 करोड़ |
3 | प्रियंका चोपड़ा | 583 करोड़ |
4 | आलिया भट्ट | 550 करोड़ |
5 | दीपिका पादुकोण | 500 करोड़ |
6 | करीना कपूर | 485 करोड़ |
7 | कैटरीना कैफ | 265 करोड़ |
8 | अनुष्का शर्मा | 255 करोड़ |
9 | माधुरी दीक्षित | 250 करोड़ |
10 | काजोल | 235 करोड़ |
करीना कपूर
NDTV की खबर के मुताबिक, वहीं छठे नंबर पर करीना कपूर खान (485 करोड़) हैं. करीना लग्जरी लाइफ जीती हैं. उन्होंने मुंबई में कई अपार्टमेंट खरीद रखे हैं. करीना एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई करती हैं.
कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा
सातवें नंबर पर कैटरीना कैफ (265 करोड़) हैं, तो आठवें नंबर पर अनुष्का शर्मा (255 करोड़) हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेस को काफी समय से स्क्रीन पर देखा नहीं गया है, लेकिन कमाई में काफी आगे हैं. कैटरीना मेकअप ब्रांड बेचती हैं. फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा उनकी बिजनेस अच्छा सोर्स ऑफ इनकम है.
नौवें नंबर पर माधुरी दीक्षित हैं और दसवें नंबर पर काजोल हैं. माधुरी 250 करोड़ तो काजोल 235 करोड़ की मालकिन हैं.
ये भी पढ़ें- Vash level 2 Review: दिमाग घुमा देने वाली फिल्म, कमजोर दिल वाले न देखें