राज्य

Lakhmi fair of Tirtharaj Machkund and Baba of the mountain started | तीर्थराज मचकुंड और पहाड़…

तीर्थराज मचकुंड और पहाड़ वाले बाबा का दो दिवसीय मेला गुरुवार से शुरू हो गया है।

धौलपुर में ऋषि पंचमी और देव छठ के मौके पर तीर्थराज मचकुंड और पहाड़ वाले बाबा का दो दिवसीय मेला गुरुवार से शुरू हो गया है। संत समाज ने सबसे पहले शाही स्नान किया और पूजा-अर्चना की।

.

मेले की सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।

महिलाओं के लिए अलग स्नान घाट बनाए गए हैं। इन घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सभी वाहनों को तीर्थराज मचकुंड से 3 किलोमीटर पहले मेला ग्राउंड में ही रोका जा रहा है। श्रद्धालुओं को केवल पैदल ही सरोवर तक जाने की अनुमति है।

कौमी एकता की मिसाल माने जाने वाले इस मेले में श्रद्धालु सुबह मचकुंड सरोवर में स्नान करते हैं। शाम को पहाड़ वाले अब्दाल शाह बाबा की दरगाह पर मत्था टेकते हैं। वहां मुशायरे और कव्वाली का आयोजन भी होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button