राज्य

The body of the woman who jumped into the river was recovered on the third day | नदी में कूदी…

छोटी कालीसिंध नदी से कूदी महिला का शव बरामद किया गया है।

झालावाड़ में छोटी कालीसिंध नदी से कूदी महिला का शव बरामद किया गया है। महिला की पहचान धर्म कंवर (22) निवासी वर्डिया बिरजी थाना उन्हेल के रूप में हुई है।

.

दो दिन पहले धर्म कंवर गंगधार की छोटी कालीसिंध नदी की पुलिया से कूद गई थी। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद कोटा से एसडीआरएफ की बी-6 टीम को बुलाया गया।

एसडीआरएफ टीम के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चोहमेला क्षेत्र में रावतपुरा रेलवे पुलिया के पास नदी किनारे शव मिला। यह स्थान घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर है। शव को बरामद कर पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया है। महिला के नदी में कूदने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

टीम ने गुरुवार को सिविल डिफेंस की टीम के तीन सदस्य के साथ अभियान चलाकर महिला के शव को बाहर निकाला। अब शव को चोहमला अस्पताल लेकर गए। यहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button