राष्ट्रीय

Punjab Rainfall Flood LIVE Photos Update; Pathankot Gurdaspur | Amritsar Jalandhar Ludhiana…

पंजाब के बाढ़ पीड़ित इलाकों में सुबह से ही बचाव कार्य चल रहा है।

पंजाब में बारिश और डैमों से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण 7 जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं। पानी में बहने से माधोपुर में 2, गुरदासपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पठानकोट में गुर्जर परिवार के 4 लोग लापता है।

.

सबसे खराब हालात पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का में हैं। यहां के करीब 150 से अधिक गांव बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं। कई इलाकों में 5 से 7 फुट तक पानी है।

फिरोजपुर में 2000 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर राहत कैंपों में पहुंचाया गया। सेना, एनडीआरएफ, पुलिस और अन्य एजेंसियां राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बाढ़ प्रभावित एरिया में जमीन और पानी में चलने वाले वाहनों को उतारा गया है।

अमृतसर के अजनाला में बाढ़ प्रभावित गांवों की गिनती 15 से बढ़कर 25 हो गई है। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रावी का जलस्तर लगातार बढ़ने से अमृतसर के कुछ गांव खाली कराए गए हैं।

हिमाचल और जम्मू में हुई बारिश के कारण तलवाड़ा पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान 1390 फीट से बढ़कर 1396 फीट तक पहुंच गया है। बीबीएमबी ने फैसला लिया है कि आज दोपहर 2 बजे 1 लाख 10 हजार क्यूसिक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जाएगा। इसके लिए हिमाचल और पंजाब के सभी गांवों में हाई अलर्ट किया गया है।

रणजीत सागर बांध का जलस्तर भी खतरे के निशान 527 फीट के करीब पहुंच चुका है। हालांकि, अभी ये खतरे के निशान से नीचे है, फिर भी इसके 4 गेट खोले गए हैं।

बुधवार को रावी नदी पर बने माधोपुर हेडवर्क्स का गेट टूट गया था। वहीं, पानी भरने के कारण पठानकोट-जम्मू हाईवे पर भी यातायात बाधित है।

बाढ़ के PHOTOS…

हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री फेंकते IAF के जवान। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वायुसेना ने पंजाब और जम्मू क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर और परिवहन विमान तैनात किए हैं। इसने राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग दिया जा रहा है। अब तक 15 से अधिक फेरों में 110 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

भारत-पाक सीमा से कुछ ही दूरी पर डेरा बाबा नानक में बाढ़ में फंसा व्यक्ति और उसके मवेशी।

बुधवार को अमृतसर की डीसी साक्षी साहनी ने बाढ़ क्षेत्रों में जाकर जायजा लिया। इस दौरान वह एनडीआरएफ की टीम से बातचीत करती दिखीं।

बाढ़ ग्रस्त इलाकों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सुरक्षित निकालते हुए एसजीपीसी के कर्मी।

गुरदासपुर के नवोदया स्कूल में चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन।

मौसम के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button