Recommendation to include Panchang, time calculation in UG courses bu UGC sparks controversy |…

- Hindi News
- Career
- Recommendation To Include Panchang, Time Calculation In UG Courses Bu UGC Sparks Controversy
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने 20 अगस्त 2025 को अपना नया लर्निंग बेस्ड करिकुलम फ्रेमवर्क [LOCF] ड्राफ्ट जारी किया है। इसमें स्नातक के 9 विषयों के लिए माइथोलॉजी और भारतीय इतिहास से जुड़े टॉपिक्स शामिल हैं।
इस ड्राफ्ट में मैथ्स, केमिस्ट्री, कॉमर्स जैसे विषयों में भारतीय इतिहास, कालगणना और बीजगणित जैसे टॉपिक्स को जोड़ने का सुझाव दिया गया है। UGC ने 20 सितंबर तक करिकुलम ड्राफ्ट पर गूगल फॅार्म के जरिए राय मांगी है, जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा।
ड्राफ्ट को लेकर स्टूडेंट्स में नाराजगी
इस ड्राफ्ट को लेकर कई स्टूडेंट और टीचर्स ग्रुप्स ने नाराजगी जताई है। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी SFI ने इस ड्राफ्ट के विरोध में 25 से 27 अगस्त तक तीन दिवस आंदोलन का ऐलान भी किया।
LOCF ड्राफ्ट में ये 9 विषय शामिल
- मानवशास्त्र
- रसायनशास्त्र
- कॉमर्स
- अर्थशास्त्र
- जियोग्राफी
- होम साइंस
- गणित
- फिजिकल एजुकेशन
- राजनीतिक विज्ञान
इनमें से गणित, रसायनशास्त्र, अर्थशास्त्र और कॉमर्स के टॉपिक्स पर विवाद शुरू हुआ है।
नए ड्राफ्ट के मुताबिक, गणित के अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स सूर्य सिद्धांत के जरिए युग और कल्प के बारे में पढ़ेंगे, साथ ही विष्णु वर्ष और शिव वर्ष जैसे दिव्य समय चक्र समझेंगे।
इसके अलावा सूत्रों मे अंक गणना, काल गणना, शुल्ब सूत्रों से ज्यामिति, परावर्त्य योजयात सूत्र, पंचांग [भारतीय कैलेंडर] और मुहूर्त देखना सिखाया जाएगा।
वहीं, कॉमर्स में भगवत गीता और रामायण से भारतीय मैनेजमेंट के सिद्धांत, मारवाड़ी बनियास और गुजरातियों के बिजनेस मॉडल के साथ वेदों उपनिषदों पुराणों से एथिक्स भी बताएंगे।
ड्राफ्ट पर 20 सितंबर तक होगा विचार
इस ड्राफ्ट पर विभिन्न विश्वविद्यालयों और शिक्षाविदों से 20 सितंबर तक फीडबैक मांगा गया है। ये कोर्स का हिस्सा कब से बनेंगे, इसे लेकर अभी तक UGC ने कोई जानकारी नहीं दी है।
UGC का कहना है कि LOCF का ये करिकुलम इनोवेशन को बढावा देगा और एक आदर्श पाठ्यक्रम के रूप में काम करेगा।
SFI ने 3 दिन के विरोध का ऐलान किया
स्टूडेंट्स ग्रुप ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने प्रेस रिलीज के माध्यम से इस ड्राफ्ट के विरोध में 3 दिन के आंदोलन का ऐलान किया था। इस दौरान देश भर में UGC कार्यालयों और केंद्रों तक मार्च किया गया और कुलपति को इसके विरोध में मांग पत्र भी भेजे गए।
शिक्षा के जरिए RSS का एजेंडा चलाया जा रहा- SFI
SFI का इस ड्राफ्ट को लेकर कहना है, “ शिक्षा के जरिए RSS का ऐजेंडा चलाया जा रहा हैं, केमिस्ट्री की शुरुआत सरस्वती नमस्कार से कि गई है, वही कॉमर्स में कौटिल्य अर्थशास्त्र को जोड़ा गया है। स्वतंत्रता पाठ्यक्रम में सावरकर की किताब को जोड़ना, स्टूडेंट्स को स्वतंत्रता के वास्तविक इतिहास से गुमराह करने के बराबर है।
————————–
ये खबरें भी पढ़ें…
जस्टिस श्री चंद्रशेखर होंगे बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस: DU से लॉ ग्रेजुएट, 19 साल वकालत, 12 साल से जज; जानें कंप्लीट प्रोफाइल
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस श्री चंद्रशेखर को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की। अगर सरकार मंजूरी देती है तो वे बॉम्बे हाईकोर्ट के 49वें चीफ जस्टिस होंगे। पूरी खबर पढ़ें…