पुतिन से नाराजगी और रूस पर प्रतिबंधों के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला, क्यों दे दी हीरे वाली डील…

अमेरिका और रूस के रिश्ते इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत से भी नाराज हैं, लेकिन इस बीच एक अहम खबर सामने आई है. अमेरिका ने रूस पर लगे कुछ प्रतिबंधों में छूट दे दी है. ट्रंप ने रूस पर लगे अपने प्रतिबंधों के बावजूद कुछ खास हीरों के आयात को लेकर अनुमति दी है. अमेरिका ने 1 सितंबर 2026 तक के लिए छूट दी है.
विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (OFAC) ने एक जानकारी शेयर की है इसके मुताबिक 1 सितंबर 2026 तक हीरों का आयात किया जा सकेगा, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. अगर हीरा 1 कैरेट से ज्यादा वजनी है और वह 1 मार्च 2024 से पहले रूस से बाहर था तो उसका आयात किया जा सकेगा. वहीं अगर वह 0.5 कैरेट से ज्यादा वजन का है और 1 सितंबर 2024 से पहले रूस से बाहर था तो उसे भी आयात किया जा सकेगा.
ट्रंप रूस की वजह से भारत से हैं नाराज
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. उन्हें इस बात से दिक्कत है कि भारत, रूस से क्यों तेल खरीदता है. जबकि चीन भी रूस से तेल खरीदता है और उसने खुद भी अब हीरे को लेकर छूट दे दी है. ट्रंप ने आरोप लगाया था कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को फंडिंग कर रहा है. अब भारत और अमेरिका के संबंध भी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं.
टैरिफ की वजह से अमेरिका को भी हो सकता है नुकसान
ट्रंप के टैरिफ का अमेरिका को भी तगड़ा नुकसान हो सकता है. भारत और दूसरे देशों पर लगाए गए टैरिफ के कारण महंगाई बढ़ सकती है, जिसकी वजह से यूएस की अर्थव्यवस्था 0.4-0.5 प्रतिशत के बीच घट सकती है. अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ बुधवार से लागू हो गए हैं. इसे मिलाकर भारतीय निर्यात पर यूएस टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है.