Anupama Spoiler: अनुज का जन्मदिन सेलिब्रेट करना अनुपमा को पड़ेगा भारी, प्रार्थना खो देगी अपना…

‘अनुपमा’ की कहानी दिन प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है. अंश और प्रार्थना की शादी हो चुकी है. शाह हाउस में ही प्रार्थना और अंश अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे होते हैं. इसी बीच अनुपमा में एक बार फिर से बड़ा धमाका होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जन्माष्टमी के मौके पर अनुपमा राधा बन डांस परफॉर्मेंस देने वाली है.
परिवार के लोग इस दौरान भगवान कृष्ण की पूजा करेंगे. जन्माष्टमी पर प्रेम और राही राधा कृष्ण बनने वाले हैं. दोनों एक साथ समय व्यतीत करेंगे. वहीं एक बार फिर से कोठारी हाउस में जन्माष्टमी पर मातम फैलने वाला है.दरअसल, अंश और प्रार्थना की शादी का वसुंधरा शोक मनाएगी.
राही करेगी अनुपमा की बेइज्जती
अनुपमा को याद आएगा कि अनुज का जन्मदिन है. इस मौके पर वो घर में पार्टी रखने वाली है. इतना ही नहीं बल्कि डांस रानीज के संग मिलकर खूब रंग जमाने वाली है. अनुज के जन्मदिन पर अनुपमा मंदिर जाएगी. इस दौरान वो राही से मिलेगी. मंदिर में ही राही उससे लड़ना शुरू कर देगी.
गौतम करेगा माही से शादी
वो अपनी मां को इस दौरान खूब जलील करेगी. दूसरी तरफ देखने को मिलेगा कि अंश को सबक सिखाने के लिए गौतम एक नई चाल चलेगा. वो चोरी छिपे माही के संग शादी कर लेगा. अब वो अंश का जीजा बन जाएगा. ये खबर सुन अंश हैरान हो जाएगा. जस्सी को इसी बीच पता चलेगा कि राही को डांस कॉम्पिटिशन जीताने के लिए पराग ने पैसे भरे हैं.
जैसे ही पराग की पोल खुलेगी राही भड़क जाएगी. सबके सामने राही को जस्सी धोखेबाज कहने वाली है. इसी बीच प्रार्था की तबियत खराब हो जाएगी. अंश को इस दौरान पता चलेगा कि पार्थना का मिसकैरेज हो गया है. ये खबर पता चलते ही शाह परिवार में मातम फैल जाएगा और वसुंधरा के अरमानों पर भी पानी फिर जाएगा.