राज्य
Nathdwara police arrested the wanted criminal | टॉप-10 वांटेड में शामिल इनामी बदमाश गिरफ्तार:…

राजसमंद की नाथद्वारा पुलिस को 9 साल से फरार चल रहे 5000 रुपए के ईनामी बदमाश प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश नाथद्वारा थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था और धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।
.
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में डीवाईएसपी दिनेश सुखवाल व थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस की टीम ने टीम ने आरोपी की मुंबई और वलसाड में तलाश की। जिसके बाद वलसाड से आरोपी को गिरफ्तार कर नाथद्वारा थाने लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई करने टीम में थाना इंचार्ज कमलेन्द्र सिंह सोलंकी, साइबर सेल राजसमंद के हेड कॉन्स्टेबल शंभु प्रताप सिंह और नाथद्वारा थाने के कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह शामिल रहे।