राज्य

Today the weather is clear, the sun is shining since morning | टोंक में आज मौसम साफ, बारिश के…

बीसलपुर बांध के 4 गेट से पानी निकासी की जा रही हैं ।

टोंक जिले में एक बार फिर बारिश का दौर काफी धीमा पड़ गया है। गुरुवार को मौसम साफ है। सुबह से ही अधिकांश जगह धूप निकली हुई है। बारिश होने के आसार भी नहीं है। इधर बीते 24 घंटे में गुरुवार सुबह 8 बजे तक बूंदाबांदी को छोड़कर कही भी बारिश नहीं हुई है। इसके

.

उधर बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम पड़ने से मंगलवार से कम की गई पानी की निकासी अभी भी यथावत है। चार गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है। दो गेट मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बंद कर दिए थे। इन 4 गेटों को एक एक मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 24 हजार 40 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इधर त्रिवेणी नदी 3.70 मीटर की स्पीड से बह रही है।

बांध का जलस्तर मेंटेन कर की जा रही निकासी बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि पानी की आवक गत दिनों से बांध में कम होती जा रही है। इसके चलते बांध का जल स्तर 315.50 मेंटेन कर बांध से पानी निकासी की जा रही है है। इसे आगे भी पानी की आवक के हिसाब से कम जाता की जा सकती है।

परियोजना के जेईएन दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि चार-पांच दिन से बांध में पानी की आवक कम-ज्यादा हो रही है। तीन दिन से तो पानी की आवक लगातार कम पड़ने पानी निकासी भी घटाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button