High speed car collided with truck, 4 people injured | ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 4 जने…

दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट में हुए घायल।
अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर कार आगे रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में सवार 4 जने घायल हो गए। घायलों में एक बालक भी है। सभी घायल एक ही परिवार के दिल्ली के सीलमपुर के रहने वाले हैं।
.
दिल्ली के सीलमपुर निवासी आशुतोष अपने परिवार सहित एक कार में सवार होकर बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। कार में आशुतोष की पत्नी निशा रस्तोगी, भाई अभिषेक, अभिषेक की पत्नी रेणुका और बेटा विराट मौजूद थे। परिवार के अन्य सदस्य दूसरी कार में थे।
गुरुवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास ड्राइवर को नींद की झपकी आने से रोड किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार दो महिलाएं, एक बालक सहित 4 जने घायल हुए हैं। एक्सीडेंट के बाद घायलों को अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया। अभिषेक ने बताया कि उसे नींद की झपकी आ गई। जिसके कारण कार का एक्सीडेंट हो गया।