राज्य

Patriotism celebrations in Jaipur on the eve of Independence Day | स्वतंत्रता दिवस की…

जयपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति के रंग में रंगी शाम का आयोजन किया गया।

जयपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति के रंग में रंगी शाम का आयोजन किया गया। गोपालपुरा बाईपास स्थित होटल प्राइम सफारी में ‘जन गण मन–स्वतंत्रता दिवस पर संगीतमय श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

.

बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय, अनिल और सीमा मिश्रा ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में गौरव जैन, संजय राइजादा, रोहित शर्मा, दीपशिखा जैन समेत कई कलाकारों ने आजादी के अमर गीतों की प्रस्तुति दी।

‘जन गण मन–स्वतंत्रता दिवस पर संगीतमय श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कलाकारों ने ‘ए मेरे प्यारे वतन’ गीत गाया तो श्रोता भावुक हो गए। ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’, ‘इट्स हैपन ओनली इन इंडिया’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘मेरे देश की धरती’ जैसे गीतों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम आयोजक पवन गोयल और प्रमोद गोयल ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। निशुल्क एंट्री के कारण शहर भर से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।

कार्यक्रम संयोजक विनीत जैन ने कहा कि आजादी हर भारतीय के दिल की धड़कन है। सैकड़ों दर्शकों ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button