पाकिस्तान ने रच डाली भारत के खिलाफ बड़ी साजिश! बिहार में घुसे तीन आतंकियों का रूट क्या? जानें…

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बड़ी साजिश करने की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के पहुंचने की जानकारी मिली है. ये आतंकी पाकिस्तान से पहले नेपाल आए थे और इसके बाद भारत में घुसे हैं. भारतीय सेना ने गुरुवार (28 अगस्त) जम्मू कश्मीर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था, लेकिन अब बिहार में आतंकी पहुंच गए हैं. इसको लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है.
जैश के तीनों आतंकियों के नाम भी सामने आए हैं. हसनैन अली रावलपिंडी का रहने वाला है, वहीं आदिल हुसैन उमरकोट का रहने वाला है. मोहम्मद उस्मान बहावलपुर का निवासी है. ये तीनों आतंकी बिहार में दस्तक दे चुके हैं, लेकिन किस जिले या शहर में हैं, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है.
किस रूट से भारत में घुसे आतंकी
पाकिस्तान के तीनों आतंकी नेपाल के काठमांडू आए थे. ये तीनों अगस्त के दूसरे हफ्ते में यहां पहुंच गए थे और इसके बाद पिछले ही हफ्ते नेपाल सीमा से भारत में आ पहुंचे. ये अभी बिहार में ही हैं. बिहार पुलिस ने इसको लेकर हाई अलर्ट जारी किया है और सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. इन आतंकियों का टारगेट क्या है और कहां-कहां रुके हैं, इसको लेकर जानकारी नहीं मिली है.
क्या आतंकियों के निशाने पर है बिहार
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन अब बिहार में साजिश की आशंका है. बिहार में इस साल के अंत में चुनाव भी हैं. पाकिस्तानी आतंकियों का टारगेट क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को सिखाया सबक
भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अच्छी तरह सबक सिखाया था, लेकिन वह फिर भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने सौ से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया था.