he wanted physical relationship with minor girl when girl refused he committed a horrifying act

बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में एक घर में घुसकर किशोरी की फावड़े से प्रहार कर हत्या करने के बाद शव को घर में दफनाने की कोशिश की गयी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि छपरौली थाना क्षेत्र के बौढ़ा गांव में समून नामक 19 वर्षीय युवक ने 14 साल की लड़की की बुधवार को उसके घर में घुसकर फावड़े से प्रहार करके हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी समून को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह लड़की से एकतरफा प्यार करता था। वह उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन उसके इनकार करने पर उसने पहले उस पर गैस सिलिंडर से हमला किया और फिर फावड़े से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें: Palghar Building Collapse | एक साल की बच्ची के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, पालघर में इमारत ढही, 15 की मौत
सिंह ने बताया कि समून जब शव को घर में ही दफना रहा था, तभी लड़की के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृत लड़की के परिवार की स्थिति बेहद दयनीय बताई जा रही है। लड़की के पिता की चार महीने पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और मां मजदूरी करके तीन छोटे बच्चों का पालन-पोषण कर रही है।
वहीं एक दूसरी वारदात में 23 अगस्त को बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में शनिवार को एक चिकित्सक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह शव शनिवार को बड़ौत थाना क्षेत्र के कोताना रोड पर बिजली घर के पास से बरामद किया गया और मृतक की पहचान डॉ. परवेज (30) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बड़ौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार राय ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है व मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War | रूस ने कीव में ड्रोन और मिसाइल से बड़ा हमला किया, तीन लोगों की मौत और 24 से ज्यादा घायल
मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या कर शव को नहर की पटरी पर फेंका गया है। इस आशंका के कारण परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक मामले का खुलासा नहीं होगा, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। करीब एक घंटे तक समझाने-बुझाने के बाद परिजन राजी हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।