Bhilwara BJP Leader DGGI Raid Update; Laxmi Narayan Flat | Process Unit | भीलवाड़ा में बड़े…

भीलवाड़ा के शास्त्री नगर स्थित भाजपा नेता का मकान। जहां सबसे पहले टीम पहुंची थी।
भीलवाड़ा में भाजपा के बड़े नेता के बेटे के यहां गुरुवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की रेड हुई है। यहां उसके मकान, फ्लैट और प्रोसेस यूनिट पर सर्च किया जा रहा है। टीम सुबह करीब 9 बजे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष और पूर्व यूआईटी चेय
.
बताया जा रहा है कि लक्ष्मी नारायण डाड के बेटे निखिल के घर और ऑफिस समेत करीब 6 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है। टीम सुबह से यहां डॉक्यूमेंट खंगाल रही है।
10 करोड़ की जीएसटी चोरी का मिला था इनपुट
दरअसल, निखिल का बडे़ स्तर पर केमिकल और कोयला सप्लाई का काम है। इसके साथ वह प्रॉपर्टी और फाइनेंस के काम से भी जुड़ा हुआ है। निखिल शहर की कपड़ा यूनिट को केमिकल और कोयला सप्लाई करता है।
ऐसे में टीम को करीब 10 करोड़ की जीएसटी चोरी की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि निखिल के दोस्त और बिजनेस पार्टनर अनुज सोमानी के यहां भी डीजीजीआई की टीम सर्च कर रही है।
निखिल के कुमुद विहार स्थित फ्लैट और ऑफिस, रिको और चित्तौड़गढ़ स्थित प्रोसेस यूनिट में टीम डॉक्यूमेंट खंगाल रही है।
सुबह पिता के यहां पहुंची टीम, फिर भाई को लेकर साथ गई
बताया जा रहा है कि टीम सुबह सबसे पहले शास्त्री नगर न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित निखिल के पैतृक घर पहुंची। यहां पर निखिल के पिता और भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण डाड के यहां पहुंची।
टीम को पता चला कि वह कुमुद विहार के फ्लैट नंबर 803 में रहता है। इसके बाद टीम निखिल के छोटे भाई बाबा को साथ लेकर उसके कुमुद विहार स्थित फ्लैट पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि निखिल इसी फ्लैट में रहता है और यहीं से ऑफिस चलाता है। टीम निखिल के करीब 6 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च कर रही है। टीम यहां डिजिटल डेटा ओर की डॉक्यूमेंट की जांच कर रही है। इसके साथ ही स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें…
भीलवाड़ा के रत्नाकर सरिया पर GST इंटेलिजेंस की कार्रवाई:टैक्स चोरी और बिना बिल के बिजनेस करने का अंदेशा; घर, प्लांट और दफ्तरों में सर्वे जारी
भीलवाड़ा में सरिया बनाने वाले रत्नाकर ग्रुप पर गुरुवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने सर्वे किया है। जयपुर से आई अलग- अलग DGGI टीमों ने रत्नाकर सरिया के प्लांट और गांधीनगर स्थित ऑफिस, घर और फैक्ट्री में एक साथ सर्वे शुरू किया है। वहीं स्टाफ और डायरेक्टर से पूछताछ की जा रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)