रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर से लेकर पृथ्वी शॉ, देखें किसने कैसे मनाया गणेश चतुर्थी का त्यौहार

देशभर में बुधवार को गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया. लोगों ने गणेश भगवान जी का घर पर स्वागत किया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी फोटो शेयर एक दूसरे को बधाई दी. भारतीय क्रिकेटर्स और उनके परिवार भी गणेश बाप्पा को घर लाए और उनकी पूजा की. रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की, वह कुर्ते में नजर आए. सचिन तेंदुलकर ने भी पूजा की वीडियो शेयर की, जिसमें उनके साथ सारा तेंदुलकर, अर्जुन और परिवार के सभी सदस्य नजर आए. पृथ्वी शॉ ने आकृति अग्रवाल के साथ इसे सेलिब्रेट किया.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने गणेश जी की पूजा का एक वीडियो शेयर किया. वह लाल रंग का कुर्ता पहने हुए पूजा कर रहे हैं. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर पीले रंग का कुर्ता पहने हुए आरती में नजर आएं, वह इस दौरान घंटी बजाते हुए दिख रहे हैं. उनकी बेटी सारा तेंदुलकर गुलाबी रंग के सूट में नजर आईं.
Festivals feel more special when celebrated together, as a family with tradition, and with love.
Ganpati Bappa Morya. pic.twitter.com/n1erQd6ezr
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 27, 2025
रोहित शर्मा ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
रोहित शर्मा भी इस मौके पर कुर्ते में नजर आए. उन्होंने घर पर आरती के बाद की फोटो शेयर करते हुए सभी फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामाएं दी. रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह टी20 को पिछले साल ही अलविदा कह चुके हैं. वह अब सिर्फ ओडीआई फॉर्मेट में खेलते हैं.
Rohit Sharma celebrating Ganesh Chaturthi. pic.twitter.com/DR9mklK8Ex
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2025
पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल
भारतीय टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे पृथ्वी शॉ ने आकृति अग्रवाल के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया. आकृति ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. कुछ दिन पहले शॉ को आकृति के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए भी देखा गया था. आकृति अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और पॉपुलर हैं, उनके 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
इन क्रिकेटर्स ने भी दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
On this sacred day of Ganesh Chaturthi, may Lord Ganesha’s divine presence fill your home with happiness, peace, and success. Happy Ganesh Chaturthi to you and your loved ones! #GaneshChaturthi2025 pic.twitter.com/pL60UhCUiR
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 27, 2025
Om Gan Ganapataye Namo Namah
Shree Siddhi Vinayak Namo Namah
Ashtavinayak Namo Namah
Ganapati Bappa Moraya
Mangal Murti MorayaMay Ganesh ji’s blessings always be with you.
Wishing you a very happy #GaneshChaturthi pic.twitter.com/av6nkRS0fq
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) August 27, 2025
Sabhi ko Ganesh Chaturthi ki dher saari shubhkamnayein. Ganpati Bappa Morya!
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 27, 2025
वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ॥गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ
इस गणेश उत्सव पर मेरी यही कामना है कि गणपति बप्पा आपके जीवन में नई ऊर्जा और नई उमंग भरें, आपके हर कार्य में सफलता और समृद्धि दें और आपके घर में सुख, शांति… pic.twitter.com/kpzUESezqf
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 27, 2025
हरभजन सिंह, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण आदि क्रिकेटर्स ने भी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. आईपीएल टीमों के आधिकारिक पेज से भी शुभकामनाएं दी गई.