Palghar Building Collapse Tragedy; Virar NDRF | Maharashtra News | पालघर में बिल्डिंग का हिस्सा…

मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे के बाद NDRF की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंच गई थीं।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में बुधवार रात 4 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। विरार इलाके के विजय नगर में बुधवार रात 12.05 बजे लगभग 50 फ्लैटों वाला चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट, बगल में एक खाली पड़े मकान पर गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर एक साल की बच्ची की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, तभी इमारत के एक हिस्से में 12 फ्लैट ढह गए, जिससे वहां रहने वाले और मेहमान भी मलबे में दब गए। इस हादसे में बच्ची और उसकी मां की भी मौत हाे गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त बिल्डिंग में इसी बच्ची की बर्थडे पार्टी चल रही थी।
लोगों की शिकायत पर बिल्डर गिरफ्तार
पालघर की जिला कलेक्टर डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने गुरुवार सुबह पुष्टि की कि इस घटना में वह बच्ची भी शामिल है, जिसका जन्मदिन उस समय मनाया जा रहा था। घायल हुए और बचाए गए 6 लोगों का इलाज चल रहा है। टीमें मलबे की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई और व्यक्ति फंसा तो नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बिल्डर और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने मांग की है कि जांच की जाए कि अनाधिकृत बिल्डिंग इतने सारे निवासियों को कैसे रहने दिया गया। वीवीएमसी की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया।
आस-पास की चॉल भी खाली कराए
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में 50 फ्लैट हैं और ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट थे। एहतियात के तौर पर, इमारत के आसपास की सभी चॉल खाली करा दी गई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
प्रभावित परिवारों को चंदनसर समाजमंदिर में अस्थायी रूप से रखा गया है। उन्हें खाना, पानी, चिकित्सा सहायता और बाकी जरूरी सेवाएं दी जा रही हैं।