iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge: पतले फोन की दौड़ में कौन-सा निकलेगा आगे, किस पर पैसा…

iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge: ऐप्पल 9 सितंबर को नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में अल्ट्रा-स्लिम आईफोन 17 एयर को भी लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का सीधा मुकाबला सैमसंग के Galaxy S25 Edge से होगा. सैमसंग अपना यह फोन लॉन्च कर चुकी है और आईफोन 17 एयर का इंतजार किया जा रहा है. आइए इस फोन के लॉन्च होने से पहले जानते हैं कि पतले फोन की रेस में इनमें से कौन-सा मॉडल एक-दूसरे पर भारी पड़ेगा.
डिजाइन और साइज
डिस्प्ले के मामले में Galaxy S25 Edge और iPhone 17 Air समान होंगे और इनमें 6.7 इंच की स्क्रीन मिलेगी. S25 Edge का वजन 163 ग्राम है और 17 एयर में भी इतना ही वजन होने की उम्मीद है. थिकनेस की बात करें तो गैलेक्सी मॉडल की मोटाई 5.8mm है, जबकि ऐसे कयास हैं कि आईफोन 17 एयर 5.5mm मोटा होगा.
परफॉर्मेंस
S25 Edge सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज में लॉन्च हुआ था और इसमें दमदार Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है. 17 एयर की बात करें तो इसमें ऐप्पल का लेटेस्ट A19 चिपसेट मिलने की उम्मीद है. रैम के मामले में गैलेक्सी आगे निकल जाएगा. इस फोन में 12GB रैम दी गई है, जबकि आईफोन 17 एयर के 8GB रैम के साथ आने की जानकारी है.
कैमरा
कैमरा के मामले में साफतौर पर गैलेक्सी S25 Edge बाजी मार रहा है. इसमें 200MP के प्राइमरी लेंस और 12MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसके फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है. दूसरी तरफ आईफोन 17 एयर 48MP सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च होगा. सेल्फी के लिए इसमें 24MP लेंस मिलेगा.
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी के मामले में इन दोनों ही अल्ट्रा-स्लिम फोन में कॉम्प्रोमाइज किया गया है. S25 Edge में 3,900 mAh की बैटरी दी गई है. यह 45W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. 17 एयर में इससे भी छोटी बैटरी मिलने की संभावना है. कई लीक्स में बताया गया है कि आईफोन 17 एयर 2,800 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा. इसके 25W चार्जिंग के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-