खेल

अर्जुन तेंदुलकर या सचिन तेंदुलकर, किसका ससुराल है ज्यादा अमीर? यहां जानें

Arjun Tendulkar And Sachin Tendulkar In Laws: क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. अर्जुन की सगाई मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन रवि घई के घर में हुई है. अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक, रवि घई की पोती हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर की शादी को 30 साल हो गए हैं. सचिन ने अंजली मेहता से शादी 24 मई, 1995 को की थी. अंजली के पिता आनंद मेहता गुजरात के एक बड़े व्यापारी हैं, वहीं इनकी मां एन्नाबेल मेहता ब्रिटिश की रहने वाली थीं, जो कि आनंद मेहता से शादी के बाद भारत आ गईं.

अंजली तेंदुलकर का परिवार

अंजली तेंदुलकर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में की और इसके बाद मुंबई में ही मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया. अंजली बच्चों की डॉक्टर हैं और सचिन की पॉपुलर लाइफ के बाद भी खुद को काफी प्राइवेट रखती हैं. अंजली के पिता काफी बड़े बिजनेसमैन हैं और इनका ताल्लुक के एक अमीर परिवार से है. वहीं सचिन तेंदुलकर खुद भी 170 मिलियन डॉलर के करीब है, जो कि भारतीय करेंसी में 14 अरब रुपये के करीब है.

अर्जुन तेंदुलकर का अमीर ससुराल

सानिया चंडोक की फैमिली घई परिवार के पास अपार संपत्ति है. ये फैमिली ग्रैविस ग्रुप के तहत द ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है. देश में चल रही बास्किन-रॉबिन्स की फ्रेंचाइजी भी यही ग्रुप चलाता है. इस फैमिली का मुंबई में मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल भी है. रवि घई भी पैसों के मामले में सचिन तेंदुलकर से कहीं कम नहीं बैठते. अंजली तेंदुलकर के साथ ही सानिया भी अमीर घराने से तेंदुलकर फैमिली में आ रही हैं.

अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई 12 अगस्त को गुप-चुप तरीके से हुई. इस सगाई की खबरें 13 अगस्त को सामने आईं. सानिया, अर्जुन की बचपन की दोस्त हैं और सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर से भी सानिया का दोस्ती का रिश्ता है.

यह भी पढ़ें

Vece Paes Passes Away: पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी Vece Paes का निधन, शोक में डूबा खेल जगत; BCCI में भी दे चुके हैं सेवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button