The collector visited the flood affected areas | कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा:…

अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने केशवरायपाटन और लाखेरी उपखंड का दौरा किया।
बूंदी में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने केशवरायपाटन और लाखेरी उपखंड का दौरा किया। उन्होंने जलभराव से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
.
केशवरायपाटन पंचायत समिति में अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी मौके पर जाकर स्थिति देखें। प्रभावित गांवों में क्षतिग्रस्त मकानों और सरकारी भवनों का आकलन कर एसडीआरएफ नियमों के तहत प्रस्ताव बनाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित परिवार राहत से वंचित न रहे।
कापरेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव से हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया गया। लेबर रूम और आपातकालीन कक्ष में जमा कीचड़ की केमिकल से सफाई के आदेश दिए गए। खराब हुए चिकित्सा उपकरणों की सूची बनाने को कहा गया। कलेक्टर ने कापरेन में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटीलार्वा गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कर यातायात सुचारु करने के भी आदेश दिए।
किसानों को जल्द मुआवजा दिलवाने के निर्देश जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर अभी भी पानी भरा है, वहां पंप लगाकर निकासी की जाए। उन्होंने किसानों की पीड़ा को समझते हुए फसल खराबे का मुआवजा दिलाने के लिए गिरदावरी की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने पचीपला गांव का भी दौरा किया और आर्मी और एनडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाबई में चाकन नदी पर अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ठीक करवाकर आवागमन सुचारु किया जाए।
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि प्रभावितों को राहत पहुंचाने के कार्य में तेजी लाई गई है। बचाव का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ नियमों के तहत मुआवजे के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। पटवारियों और ग्राम सेवकों के माध्यम से इन आवेदनों की तुरंत जांच करवाकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि मुआवजा राशि जल्द जारी हो सके। प्रशासन का प्रयास है कि इस आपदा से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को राहत के लिए इंतजार न करना पड़े। इस दौरान केशवरायपाटन प्रधान वीरेंद्र सिंह हाड़ा, उपखंड अधिकारी ऋतुराज शर्मा, लाखेरी उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।