मनोरंजन

Video: इवेंट में बुलाकार ऑर्गेनाइजर ने किया सारा खान संग बुरा बर्ताव, शेडी होटल में छोड़ा और…

सारा खान ने ‘सपना बाबुल का..बिदाई’ में साधना की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई. इंडस्ट्री में एक दशक से भी ज्यादा लंबे करियर के बाद सारा को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है, जिससे वो काफी टूट गई हैं.

दरअसल, सारा ने हाल ही में अपने इंटस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सारा ने कहा,’ इस इंडस्ट्री में लगभग मैं 18 सालों से काम कर रही हूं, लेकिन मेरी लाइफ का ये सबसे ज्यादा डरावना एक्सपीरियंस था. दिल्ली में हुए एक इवेंट में मुझे 2 अगस्त को शामिल होने के लिए बुलाया गया था. ये एक ऐसा शहर है, जिससे मुझे हमेशा से बहुत ज्यादा प्यार रहा है. इस शहर में मेरा हमेशा शानदार वेलकम किया गया है. हालांकि, बेसिक सेफ्टी और हॉस्पिटैलिटी और कमिटमेंट्स को ऑर्गेनाइजर्स पूरा नहीं कर पाए, जिसका मुझसे उन्होंने वादा किया था.

फ्लाइट खुद करनी पड़ी बुक

सारा ने इस वीडियो में किसी नाम नहीं लिया है. एक्ट्रेस ने कहा,’ उन्होंने बिना बताए ही होटल बदल दिया, मुझे एक शेडी होटल में छोड़ दिया गया था. उस जगह पर मुझे टीम का कोई सपोर्ट नहीं मिला. एक कार दिया था और ड्राइवर जो बिल्कुल ठीक नहीं लगा. जब इवेंट करने से मैंने इंकार किया तो उन्होंने मेरी टीम को धमकाया. वापसी की फ्लाइट टिकट भी मुझे खुद ही बुक करनी पड़ी. अपनी और अपनी टीम की सुरक्षा के लिए मुझे ये कदम उठाने पड़े.


इतना ही नहीं बल्कि सारा ने वीडियो में अपने उन फैंस से माफी भी मांगी है, जो उस इवेंट में उनका इंतजार कर रहे थे. सारा ने कहा,’ क्लाइंट्स की तरफ से जो शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ना मिली उसके बारे में सोचिए. उस सभी लोगों से मैं माफी मांगती हूं जो इवेंट में मेरा इंतजार कर रहे थे. मुझे इस बात से काफी दुख पहुंची है. लेकिन मेरे लिए मेरी सुरक्षा पहली प्राथमिकता थी.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा को चैलेंज करेगी राही, अंश और प्रार्थना की शादी में गौतम करेगा बवाल

 



Related Articles

Back to top button