He would break the chain of a power bike worth Rs 2 lakh, wear a colourful helmet so that he is…

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदातों में लिप्त एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए धौलपुर के चंबल के बीहड़ों में जाकर छिप जाता था।
.
आरोपी हर बार वारदात के लिए नया साथी लाता था ताकि कोई उसके तरीके को समझ न सके। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अजीत मीणा उर्फ छोटू धौलपुर उर्फ चिलवा (निवासी करौली) है। उसके साथ अरबाज उर्फ कीड़ा, निवासी धौलपुर को भी गिरफ्तार है। आरोपी जयपुर में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाता था।
जयपुर में वारदात करने ही आता था
अजीत ने बताया कि 30 हजार रुपए का लालच देकर अरबाज को गांव से जयपुर लाया। दोनों ने मिलकर बाइक से वारदात की। चेन स्नैचिंग के बाद बाइक को चंबल बॉर्डर के पास एक गांव में छिपा देता था, ताकि पुलिस ट्रेस न कर सके। यही नहीं, आरोपी ओएलएक्स पर बिकने वाली बाइकों के नंबर निकालकर, उन्हें चोरी की बाइक पर लगाता था, ताकि यदि बाइक पकड़ी जाए तो पुलिस भ्रमित हो जाए।
गिरफ्तारी में भूमिका- डीसीपी ईस्ट संजीव नैन, डीएसटी ईस्ट से राजेश, थाना स्पेशल से लोकेन्द्र, सीआई मदनलाल कड़वासरा।
- 28 जुलाई को दोपहर करीब 12:30 बजे सेक्टर-6 में स्कूटी सवार महिला की चेन तोड़ी।
- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दूसरी वारदात को अंजाम दिया गया।
- पुलिस के मुताबिक, अजीत खुद को अलग दिखाने की कोशिश करता था। वह 2 लाख रुपए की पावरफुल बाइक का इस्तेमाल करता था और रंग-बिरंगे स्टाइलिश हेलमेट पहनता था, ताकि भीड़ और सीसीटीवी में पहचान नहीं सकेें।
- पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और बाइक की पहचान कर बदमाशों के पीछे लग गई। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को धौलपुर से पकड़ लिया। पुलिस ने लूटी चेन का टुकड़ा और बाइक बरामद कर ली है। दोनों को 3 दिन की रिमांड पर लिया है।