बिजनेस

अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले, स्टॉक स्प्लिट से लेकर डिविडेंड और बोनस शेयरों की होने जा…

Stock Market Next Week: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अगले हफ्ते काफी अहम साबित होने वाला है. निवेशकों की झोली कैश रिवॉर्ड और शेयरों से भरने जा रही है. इसकी वजह यह है कि एक तरफ जहां पचास से ज्यादा कंपनियां अपने निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयरों के जरिए तोहफा देने जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ चार दर्जन से ज्यादा कंपनियां डिविडेंड बांटेंगी.

अगर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के डेटा की मानें तो एचडीएफसी बैंक, क्रेटो सिस्कोन समेत कई कंपनियां बोनस शेयर जारी करने वाली हैं. देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी का 1:1 बोनस सबसे ज्यादा चर्चा में है.

निवेशकों की बहार

बोनस शेयरों की बात करें तो बीएसई के अनुसार एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने 1:1 शेयर का ऐलान किया है. इसके एक्स-डेट 26 अगस्त और रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त तय की गई है. इसके अलावा डीएमआर हाईड्रो इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भी 8:5 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी. वहीं क्रेट्टो सिसकॉन लिमिटेड का बोनस शेयर 2:25 के रेशियो में होगा.

50 से ज्यादा कंपनियां देंगी डिविडेंड

इसके साथ ही अगले हफ्ते 50 से ज्यादा कंपनियां डिविडेंड भी बांटेंगी. इनमें तम्बोली इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रूपा एंड कंपनी लिमिटेड, रेपको होम फाइनेंस लिमिटेड, नितिन कास्टिंग्स लिमिटेड और कामा होल्डिंग्स जैसी कंपनियां प्रमुख हैं. इसके साथ ही डिविडेंड को लेकर भी कई कंपनियों की तैयारी है. इनमें व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया, एनबीसीसी, प्रॉक्टर एंड गैंबल, जिलेट इंडिया आदि शामिल हैं.

सबसे खास बात यह है कि जहां प्रॉक्टर एंड गैंबल ने डिविडेंड के रूप में 65 रुपये देने की घोषणा की है, वहीं दूसरी तरफ जिलेट इंडिया अपने निवेशकों को 47 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. ऐसे में अगले हफ्ते निवेशकों के लिए शेयर बाजार किसी त्योहार से कम नहीं होगा और वे इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: क्या सच में टिकटॉक की हो रही भारत में वापसी? सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, सरकार ने दी सफाई

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button