मनोरंजन

बॉलीवुड के इन भाई–बहनों की जोड़ियों से लें इंस्पिरेशन, रक्षाबंधन पर स्टाइल से कराएं फोटोशूट

कार्तिक आर्यन और उनकी बहन कृतिका तिवारी का ये फोटो क्यूट होने के साथ ये भी दिखाता है कि आप अपने भाई–बहनों के प्रति कितनी इज्जत रखते हैं. इस रक्षाबंधन आप भी अपने सिबलिंग्स के साथ ऐसा फोटोशूट करवा सकते हैं.

माधुरी दीक्षित और उनके भाई अजीत दीक्षित की ये तस्वीर भाई–बहन के अनमोल प्यार की एक झलकी है. आप भी अपने भाई के साथ ये सिंपल से पोज में तस्वीर लेकर अपने यादों को संजो कर रख सकती हैं.

नेहा कक्कड़ का अपनी बहन सोनू और भाई टोनी के साथ दोस्त जैसा रिश्ता है. अपने भाई–बहनों के साथ प्यार भरे रिश्ते को दिखाते हुए आप भी ये पोज ट्राय करें.

ऋतिक रोशन का अपनी बहन का साथ ये फोटो भी बहुत प्यारा है. अपने भाई को तिलक लगाने के दौरान आप भी ऐसी एक तस्वीर क्लिक करवाएं.

अहान पांडे और अनन्या पांडे भले रिश्ते में एक दूसरे के चचेरे भाई–बहन हो लेकिन उनका बॉन्ड देखकर वो सगे सिबलिंग से कम नहीं लगते. अपने भाई को प्यार से पुचकारते हुए आप ये क्यूट फोटोशूट पोज जरूर रीक्रिएट करें.

छोटा भाई हमेशा से ही अपनी बहनों का लाडला रहा है. इस तस्वीर में सारा अली खान और तैमूर बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. अगर आपका भी कोई छोटा भाई है तो उसके साथ आप ऐसी तस्वीर क्लिक कर सकती हैं.

सलमान खान का अपनी बहनों के साथ बहुत प्यारा रिश्ता है. छोटी बहन अर्पिता भाईजान के काफी करीब और उनकी चहिती हैं. इस तस्वीर में दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. अपने भाई को राखी बांधने के खास पल को आप भी इसी तरह अपने कैमरे में कैद कर ले.

इस फोटो में भाई–बहन की क्यूट और नटखटी रिश्ते की झलक दिखने को मिल रही है. कंगना रनौत की तरह ही आप भी अपने छोटे भाई को मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की बधाई देते हुए ऐसी तस्वीर क्लिक करें.

रणबीर कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा की ये तस्वीर उनकी मस्तीखोर अंदाज और जोशीली पर्सनैलिटी को दर्शाता है. अगर आप भी अपने सिबलिंग्स के साथ ऐसी ही केमिस्ट्री शेयर करते हैं तो जरूर ट्राय करें ये पोज.

एकता कपूर और तुषार कपूर ने हमेशा ही एक दूसरे के लिए सम्मान और सपोर्ट दिखाया है. इस फोटो को देख कर ये साफ पता चलता है कि बहन हमेशा ही अपने भाई के साथ हर घड़ी उसका सहारा बनकर चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं. इसी मैसेज के साथ आप अपने भाई के साथ ऐसा फोटोशूट करवाए.

Published at : 06 Aug 2025 02:59 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Back to top button