Albendazole medicine did not reach many government schools | कई सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंची…

जिले के सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को एल्बेंडाजॉल नाम की दवा बच्चों को पिलाई जानी थी लेकिन कई सरकारी स्कूलों में यह दवा नहीं पहुंची। कुछ जगह बच्चों की संख्या की तुलना में दवा कम पहुंची है। ऐसे में बच्चों क
.
कुराबड़ और गिर्वा ब्लॉक के कई सरकारी स्कूलों में ऐसी शिकायत सामने आई है। मामले में कुराबड़ सीबीईओ मीना शर्मा का कहना है कि एल्बेंडाजॉल गोली चिकित्सा विभाग से मिलनी थी। किस कारण देरी हुई, पता लगा रहे है। हालांकि जिन स्कूलों में दवा नहीं पहुंची है। वहां 29 अगस्त को मॉप अप दिवस को दवाई दी जाएगी। किसी बच्चे को इससे वंचित नहीं रखा जाएगा।
कुपोषण और खून की कमी दूर करती है दवा सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 19 साल तक के बच्चों को यह दवा दी जाती है। पेट में कीड़े होने से बच्चे कुपोषित हो जाते हैं। उनमें खून की कमी हो जाती है। जिसके कारण बच्चे कमजोर होने लगते हैं। दवा खिलाने से बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है। कई स्कूलों में दवा क्यों नहीं पहुंची, ये पता करवा रहे हैं।