कैसा हो गया ‘शरारत’ की खूबसूरत ‘परी’ का हाल, बदल गया पूरा लुक, तस्वीर देखकर पहचानना हुआ मुश्किल

आप सभी ने साल 2000 में टीवी पर आना वाला शो ‘शरारत’ तो जरूर देखा होगा. इस शो में एक नहीं बल्कि तीन परियां दिखाई गई थी. जो चुटकी बजाते ही चीजों को गायब कर दिया करती थी. उस दौर में ये शो बच्चों को फेवरेट होता था. तस्वीर में नजर आ रही ये एक्ट्रेस भी इसी सीरियल की एक परी है. जिसने शो के जरिए रातोंरात स्टारडम हासिल कर ली थी. क्या अब आपने पहचाना?
अब कहां हैं ‘शरारत’ की ‘परी’
दरअसल ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 2000 के दौर में अपनी खूबसूरती और मासूमियत से लोगों का दिल जीतने वाली श्रुति सेठ हैं. टीवी शो ‘शरारत’ में श्रुति ने परी का रोल निभाया था. ये शो उस दौर में तो काफी हिट हुआ ही थी. साथ ही आज भी इसके कई एपिसोड सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिनपर दर्शक अभी भी बेशुमार प्यार लुटाते हैं.
25 सालों में इतनी बदल गई श्रुति सेठ
श्रुति सेठ का लुक 25 सालों में काफी ज्यादा बदल चुका है. हालांकि अभी भी वो पहले की तरह ही एकदम फिट और खूबसूरत दिखाई देती हैं. श्रुति अभी भी एक्टिंग से जुड़ी हुई हैं. वो टीवी शोज के साथ फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाती हैं. इसके अलावा वो एक मेंटल वेलनेस कोच भी हैं. श्रुति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां हर दिन वो फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं.
श्रुति सेठ ने किया इन शोज, फिल्म और सीरीज में काम
श्रुति सेठ ‘शरारत’ के अलावा ‘कॉमेडी सर्कस’ ‘क्यों होता है प्यार’, ‘ब्लडी ब्रदर’, ‘रिश्ता डॉट कॉम’, ‘श्श्श् कोई है’, ‘बालवीर’ जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा श्रुति ने कुछ वक्त पहले करिश्मा कपूर के साथ ‘मेंटरहुड’ जैसी सीरीज में भी काम किया था. एक्ट्रेस आमिर खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘फना’ और ‘तारा रम पम’ के साथ ‘राजनीति’ में भी काम कर चुकी हैं. बता दें श्रुति ने डायरेक्टर दानिश असलम से शादी की है. वो एक बेटी की मां हैं.
ये भी पढ़ें –