एशिया कप में कैसा दिख सकता है टीम इंडिया का बेस्ट बैटिंग लाइन-अप, शुभमन गिल के कारण मचेगा बवाल;…

India Batting Line-up In Asia Cup 2025: टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में पहले से ही काफी मजबूत है. भारत ने 2024 में हुआ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) भी अपने नाम किया था, लेकिन उस वक्त भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. इस वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद भारत की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में आई और भारत की युवा टीम बनकर तैयार हुई. भारत तब से अब तक भी टी20 में बेहतर परफॉर्म कर रहा है.
Asia Cup 2025 में भारत का बैटिंग लाइन-अप
एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. वहीं भारतीय स्क्वाड में एक से बड़े एक धुरंधर शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये टीम पहले ही काफी मजबूत थी, लेकिन अब शुभमन गिल के टीम में शामिल होने से एशिया कप में तगड़ा बवाल मच सकता है. गिल ने भारतीय बैटिंग लाइन-अप को और भी मजबूत बना दिया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग करने अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल आ सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या रनों की रफ्तार तेज करने वाले बल्लेबाज होंगे. इसके बाद रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और अक्षर पटेल पावर हिटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. इस बैटिंग लाइन-अप के साथ भारत के पास 8वें नंबर तक धाकड़ बल्लेबाजी होगी. एशिया कप में 20 ओवर के खेल में भारत शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकता है.
एशिया कप में शुभमन गिल मचाएंगे बवाल
शुभमन गिल के आने से भारत का टी20 स्क्वाड पहले से और भी ज्यादा आक्रामक बन गया है. गिल हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. शुभमन गिल ने बतौर कप्तान 5 मैचों में 750 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं इससे पहले आईपीएल 2025 में गिल ने 15 पारियों में 650 रन बनाए. गिल की बल्लेबाजी के आंकड़े लगातार उनके अंदर रनों की भूख बता रहे हैं. वहीं अगर गिल का बल्ला एशिया कप में भी धावा बोलता है, तब भारत के लिए इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना काफी फायदे का सौदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हुआ तो BCCI को होगा 1500 करोड़ का नुकसान, होश उड़ा देगी रिपोर्ट