कितनी बार भारत में हुआ है Asia Cup का आयोजन? इस बार मेजबानी किस देश के पास है?

एशिया कप 2025 का मेजबान कोई और है, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन किसी और देश में होगा? ऐसा भला कैसे हो सकता है. एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान समेत कुल 8 टीम भाग लेंगी. बताते चलें कि यह एशिया कप का 17वां संस्करण होगा, और अब तक भारत ने सबसे ज्यादा बार (8) एशिया कप का खिताब जीता है. यहां जानिए अब तक भारत ने कितनी बार एशिया कप की मेजबानी की है और इस बार कौन टूर्नामेंट का होस्ट है?
किसके पास एशिया कप 2025 की मेजबानी?
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 के होस्टिंग राइट्स BCCI को दिए थे. टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करने वाला था, लेकिन पाकिस्तान के साथ चल रही अनबन के कारण एशिया कप के मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे. मैचों के लिए अबू धाबी और दुबई मैदान का चयन हुआ है. हालांकि होस्टिंग राइट्स अब भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास हैं. बीसीसीआई ने पाकिस्तान के कारण एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने के लिए हामी भरी थी.
भारत में कितनी बार हुआ एशिया कप?
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी, अब तक कुल 16 बार एशिया कप की ट्रॉफी दांव पर लग चुकी है, जिसे भारत ने 8 बार जीता है जो सबसे ज्यादा है. यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में भारत सिर्फ एक बार होस्ट बना है. भारत ने 1990-91 एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और उस साल ट्रॉफी भी जीती थी.
अब तक भारत ने 8 बार एशिया कप जीता है. उसकी ये जीत 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 201 और 2023 में आई हैं. भारत एशिया कप का गत चैंपियन भी है और इस बार वो नौवें खिताब की तलाश में आगे बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: