टीवी की कुसुम का मृत पिता से कैसे हुआ कॉन्टैक्ट, बताई झकझोर देने वाली घटना

नौशीन अली सरदार ने 2000 के दशक में कुसुम सीरियल में लीड रोल निभाया था. इससे पहले उन्हें अल्ताफ रजा के सॉन्ग पहले तो कभी-कभी गम था में देखा गया था. साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ छोटी-मोटी फिल्मों में भी काम किया. एक्ट्रेस को वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है. उनका लुक पहले से काफी ज्यादा बदल गया है.
एक्ट्रेस की लाइफ में बीच में काफी उतार-चढ़ाव आए थे. एक इंटरव्यू के दौरान नौशीन ने झकझोर देने वाली घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पिता के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा था, जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं. उनकी लाइफ में फिर कुछ ऐसा हुआ जिससे उनका निजरिया बिल्कुल बदल गया.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में नौशीन ने कहा कि वो बचपन से काफी स्पिरिचुअल रही हैं. वो अक्सर मां से स्पिरिचुऐलिटी पर बात किया करती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें सभी सवालों का जवाब मिल गया. सार ये है कि ईश्वर एक है.
एक्ट्रेस ने कहा कि ये फेज तब उनकी लाइफ में आया था, जब उनके पिता की डेथ हुई थी. मेरे लिए ये अचानक लगा झटका था. कभी मैंने मौत नहीं देखी थी. दादी जब गुजरी थीं तब मैं छोटी थी और मुझे ये सब बताया नहीं गया था. अपने पिता से मैं बहुत ज्यादा अटैच्ड थी.
गहरे डिप्रेशन में चली गई थी मैं. इतनी ज्यादा मैं बीमार हो गई थी कि 2 महीने में 20 किलो वजन कम हो गया था. किसी को भी मैं बता नहीं पा रही थी कि मेरे अंदर क्या चल रहा है, लोग वर्ना इसे कुछ और ही बना देते. मुझे दो चीजों ने बहुत ज्यादा शांति दी. एक तो विपास्सना और दूसरा ऑटोमैटिक राइटिंग.
उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक राइटिंग में कोई मीडियम होता है, जिसके जरिए मृत इंसान से बात की जा सकती है. पिता के निधन के बाद मैंने उनसे बात की, इससे मुझे काफी शांति मिली. एक्ट्रेस ने कहा कि राइटिंग करने वाले ने मुझे कुछ ऐसी बातें बताईं जो सिर्फ मेरे पिता जानते थे.
नौशीन ने कहा कि जब मैं ऑटोराइटिंग सेशन के लिए गई तो डैड बोले, माई बेबो, माई प्रिंसेज तुम हर दिन रो रही हो. जब मैं तुम्हें रोते देखता हूं, जब तुम मेरे बारे में सोचती हो तो मेरी आत्मा अपनी जर्नी पर नहीं जा पाती है.
ये भी पढ़ें:-बिन शादी मां बनना चाहती है ये एक्ट्रेस, इस वजह से लेना चाहती हैं बेबी गर्ल को गोद