राष्ट्रीय

केरल में स्कूल के बाहर मिला खतरनाक विस्फोटक, छात्र ने खेल-खेल में फेंका तो हुआ बड़ा धमाका

केरल में पलक्कड़ जिले के वडाकंथारा स्थित एक स्कूल परिसर के बाहर बुधवार (20 अगस्त, 2025) को मिले विस्फोटकों के खतरनाक प्रकृति के होने की पुष्टि हुई है. प्राथमिकी में यह जानकारी दी गई है. पुलिस ने बताया कि विस्फोटक बुधवार शाम को तब मिले जब एक छात्र ने इनमें से एक उपकरण को फेंका, जिससे उसमें विस्फोट हो गया. विस्फोट के कारण उस छात्र को और पास में मौजूद एक बुजुर्ग महिला को मामूली चोटें आईं. ऐसा संदेह है कि इस विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल जंगली सूअरों को मारने के लिए किया जाता है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि 10 वर्षीय छात्र नारायणन को शाम करीब 3.45 बजे वडाकंथारा स्थित व्यास विद्यापीठम प्री-प्राइमरी स्कूल परिसर के गेट के पास ये विस्फोटक मिले. विस्फोटक मिलने के बाद उसने उनमें से एक को जमीन पर फेंक दिया, जिसमें तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और वह छात्र और पास में खड़ी 84 वर्षीय लीला घायल हो गईं.

स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया. पुलिस ने तलाशी ली तो एक बाल्टी में चार और विस्फोटक बरामद मिले. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पलक्कड़ उत्तर पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3(ए) (ऐसा विस्फोट करना जिससे जीवन को ख़तरा हो सकता है), धारा 4(ए) (जीवन और संपत्ति को खतरे में डालने की नीयत से विस्फोटक रखना) और किशोर न्याय (बालकों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की धारा 75 (बच्चों पर क्रूरता) के तहत मामला दर्ज किया है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि विस्फोटक खतरनाक प्रकृति के थे और उन्हें मानव जीवन को खतरे में डालने के लिए उस स्थान पर रखा गया था. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार, जांच के तौर पर इलाके के सीसीटीवी कैमरे जब्त कर लिए गए हैं और उन लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है जिन्होंने स्कूल परिसर के पास विस्फोटक रखे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला इकाई के नेताओं ने इस घटना के पीछे बड़ी साजिश होने का आरोप लगाते हुए गहन जांच की मांग की है.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेताओं ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध है और क्षेत्र में स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाता है. कांग्रेस ने भी इस घटना की विस्तृत जांच की मांग की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button