शाहरुख-सलमान को पछाड़ साउथ का ये सुपरस्टार बना नंबर-1, टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट से अक्षय गायब

ऑरमेक्स मीडिया ने हर बार की तरह अपने मोस्ट पॉपुलर टॉप 10 मेल एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार इस लिस्ट में साउथ स्टार्स का जलवा देखने को मिला. जिन्होंने पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और सलमान को भी मात दे दी है. चलिए देखते हैं जुलाई के महीने की इस लिस्ट में किसने पहले नंबर पर कब्जा किया और कौन टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुआ.
प्रभास ने किया पहले नंबर पर कब्जा
ऑरमेक्स मीडिया की इस लिस्ट में पहले नंबर पर दबदबा बनाया साउथ सिनेमा के बाहुबली यानि सुपरस्टार प्रभास ने. वहीं दूसरे नंबर पर भी साउथ एक्टर विजय का कब्जा रहा. इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान का नाम रहा. चौथे नंबर पर अल्लू अर्जुन ने कब्जा कर लिया. वहीं पांचवें नंबर पर अजीत कुमार रहे.
टॉप 10 की लिस्ट में बॉलीवुड के सिर्फ दो स्टार्स शामिल
ये लिस्ट ऑरमेक्स मीडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. लिस्ट में छठे नंबर पर साउथ के प्रिस महेशा बाबू का नाम रहा. वहीं सांतवें पर जूनियर एनटीआर और आठवें पर राम चरण का नाम है. लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग सलमान ने भी अपनी जगह बनाई है. एक्टर नौवें नंबर पर नजर आए. लिस्ट में दसवां नाम एक बार फिर साउथ एक्टर पवन कल्याण का रहा. हैरानी की बात तो ये है कि इस साल कई फिल्में देने वाले अक्षय इस लिस्ट में दसवें नंबर पर भी नहीं आए.
यूजर्स ने किया प्रभास को सपोर्ट
इस लिस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और प्रभास की तारीफ के पूल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘प्रभास हमेशा..’ दूसरे ने कहा, ‘सिर्फ प्रभास अन्ना’ इसके अलावा एक ने कमेंट किया कि, ‘विजय से ज्यादा डिजर्व धनुष् करते हैं..’
ये भी पढ़ें –