बिजनेस

यूं ही नहीं मनेगी ‘डबल दिवाली’, फेस्टिव सीजन में गाड़ियां होंगी सस्ती; GST 2.0 से ऑटोमोबाइल…

GST 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देश की जनता को संबोधित करते हुए जीएसटी में सुधार का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि  इस साल दिवाली तक नेक्स्ट जनरेशन के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू कर दिए जाएंगे. इससे रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली कई सारी चीजें सस्ती हो जाएंगी. 

जनता को मिलेगा दिवाली का ‘डबल तोहफा’

पीएम मोदी ने कहा, ”इस दिवाली मैं आपको डबल तोहफा देने जा रहा हूं. इनडायरेक्ट टैक्स व्यवस्था (Indirect Tax) के आठ साल पूरे हो गए हैं. अब इसे फिर से रिव्यू करने का समय आ गया है. राज्यों से बात कर हाई-पावर्ड कमेटी बनाई गई है. इससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली कई चीजों पर से टैक्स घटाया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं, एमएसएमई और छोटे कारोबारियों को फायदा होगा.”

गाड़ियों पर घट सकती है जीएसटी 

खबरों के मुताबिक, नई टैक्स सिस्टम के तहत दोपहिया और छोटी कारों पर जीएसटी को 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट किया जा सकता है. इससे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी मदद मिलेगी, जिसकी बिक्री में हाल के दिनों में गिरावट देखी गई है. साल 2025 की शुरुआत भले ही ऑटो इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद नहीं रही, लेकिन हो सकता है कि जीएसटी में कटौती से उन्हें फायदा पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल सिवाय ट्रैक्टर के बाकी सभी गाड़ियों की बिक्री कम हुई है. दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में 4 परसेंट की गिरावट आई है. कारों की बिक्री में भी 1 परसेंट की गिरावट आई है, जबकि कमर्शियल व्हीकल्स स्थिर रहे. 

जीएसटी में कटौती से बढ़ सकती है मांग

अगर सरकार योजना के अनुसार जीएसटी में कटौती करती है, तो इससे दोपहिया और छोटी कारें ज्यादा किफायती हो सकती हैं. ऐसे में फेस्टिव सीजन के दौरान लोग कीमत कम होने से गाड़ी खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे. ऐसे में दोपहिया वाहनों, छोटी कारों और कमर्शियल व्हीकल्स सहित पूरे ऑटो सेक्टर में डिमांड बढ़ सकती है.  

कितनी गिरेंगी कीमतें?

अगर जीएसटी को 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट कर दिया जाता है, तो इससे वाहनों की कीमतों में लगभग 7 परसेंट तक की गिरावट आ सकती है. इसका मतलब है कि ग्राहक इस दिवाली बाइक या कार खरीदते समय अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं. चूंकि फेस्टिव सीजन के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदारी की प्लानिंग बनाते हैं. ऐसे में कीमतों में गिरावट से ऑटो इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा. 

 

ये भी पढ़ें: 

बाइक टैक्सी Rapido को 50 रुपये का झूठा दावा पड़ा भारी, अब देने होंगे 10 लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button