शिक्षा

Rishabh Pant came forward to help the tea seller’s daughter Complete Story | चायवाले की बेटी की…

  • Hindi News
  • Career
  • Rishabh Pant Came Forward To Help The Tea Seller’s Daughter Complete Story

18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर ट्रेंडिंग है। वजह है कर्नाटक की एक मेधावी छात्रा की कॉलेज की फीस देने का उनका काम। छात्रा को कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए पंत ने पूरी फीस भरी, जिसके चलते उनकी X पर चर्चा तेज है।

कर्नाटक के बिलगी तालुक के रबकवी गांव की रहने वाली ज्योति कनाबूर मथ ने 12वीं की परीक्षा 83% नंबरों से पास की। मगर आर्थिक तंगी के चलते आगे की पढ़ाई कर पाना उनके लिए मुश्किल था। ज्‍योति के पिता गांव में एक चाय की छोटी सी दुकान चलाते हैं।

ज्‍योति का सपना आगे ग्रेजुएशन करने का था। लेकिन पर‍िवार के पास फीस भरने के पैसे नहीं थे। ऐसे में गांव के एक लोकल कॉन्‍ट्रैक्‍टर अनिल हुनशिकट्टी से मदद मांगी गई। अनिल ने न केवल दाखिले में मदद का वादा किया बल्कि आर्थिक सहायता की व्यवस्था करने की भी जिम्मेदारी ली।

बेंगलुरु में मौजूद अपने दोस्तों से संपर्क करके अनिल ने ज्योति की स्थिति बताई। ऋषभ पंत से अच्छे संबंध होने के चलते, अनिल के दोस्तों ने उन्‍हें भी ज्‍योति के बारे में बताया। पंत ने बिना देरी किए मदद का हाथ बढ़ाया और 17 जुलाई को कॉलेज के खाते में सीधे 40,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इतने से ज्योति की पहले सेमेस्टर की फीस पूरी हो गई।

ऋषभ पंत की मदद पाने के बाद ज्योति ने कहा, ‘भगवान ऋषभ पंत को अच्छी सेहत दे। उनकी मदद मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं आशा करती हूँ कि वह मेरे जैसे और भी गरीब छात्रों की मदद करते रहें।’

उत्तराखंड में जन्मे, दिल्ली से खेले ऋषभ पंत

ऋषभ का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ। उनके पिता का नाम राजेंद्र पंत और मां सरोज पंत हैं। उनकी एक बड़ी बहन साक्षी पंत भी हैं।

12 साल की उम्र से पंत वीकेंड पर अपनी मां के साथ दिल्ली आया करते थे ताकि सोनेट क्रिकेट एकेडमी में तारक सिन्हा से ट्रेनिंग ले सकें। इस दौरान वो अपनी मां के साथ मोती बाग के गुरुद्वारे में ठहरा करते थे।

दिल्ली की ओर से असम के खिलाफ अंडर-19 मैच के दौरान उनके करियर का टर्निंग पॉइंट आया। इस मैच की पहली इनिंग में 35 रन बनाकर वो टॉप स्कोरर बने। मैच की दूसरी इनिंग में पंत ने 150 रन बनाए थे।

फरवरी 2016 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ऋषभ पंत ने नेपाल के खिलाफ 18 बॉल में 50 रन बनाए थे।

2022 में हुआ कार एक्सीडेंट

पंत अपने घर रुड़की लौट रहे थे जब उनकी Mercedes-AMG GLE43 Coupe, सुबह 5:20 बजे मंगलौर, हरिद्वार में डिवाइडर से टकराकर पलट गई और आग लग गई। दरअसल, गाड़ी ड्राइव करते हुए वे थक गए थे और नींद आ गई थी। यही दुर्घटना की मुख्य वजह बनी।

पंत ने गाड़ी की शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला, तब तक कार आग से जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। उन्हें सिर पर दो कट, पीठ और पैर में चोटें और दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया था।

—————————

ये खबरें भी पढ़ें…

पीएम मोदी के साथ महिला ऑफिसर की तस्‍वीर वायरल: मणिपुर की अदासो कपेसा हैं देश की पहली महिला SPG, जानें प्रोफाइल

कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी के UK दौरे की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें पीएम मोदी के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात काली यूनिफॉर्म में एक महिला ऑफिसर भी नजर आ रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button