‘अमेरिका के साथ फिर से मजबूत होंगे रिश्ते’, ट्रंप के टैरिफ के बीच बोले पीयूष गोयल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद से दोनों देशों के बीच के रिश्तों में दूरियां बढ़ गई है. हालांकि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव की बातों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच के संबंध काफी मजबूत हैं.
भारत-अमेरिका दोस्त बने रहेंगे: पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि मतभेदों के बावजूद दोनों देश मित्र और सहयोगी बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका की दोस्ती कुछ छिटपुट टिप्पणियों से कहीं ज्यादा मजबूत है. उन्होंने कहा कि हमारे रिश्ते समय के साथ और मजबूत होंगे. हालांकि उन्होंने माना कि इन दिनों दोनों देशों के रिश्तों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
फिर से रिश्ते मजबूत किए जाएंगे: पीयूष गोयल
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जो भी चुनौती है उसे दूर कर फिर से रिश्ते मजबूत किए जाएंगे. इस साल के शुरुआत में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत विफल हो गई क्योंकि भारत अपने कृषि और डेयरी मार्केट में अमेरिका की एंट्री देने के लिए राजी नहीं हुआ. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 190 अरब डॉलर से ज्यादा का है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका समाधान खोजने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे और कुछ महीनों में परिणाम तक पहुंचने का लक्ष्य रखेंगे. उन्होंने दो टूक कहा, ‘हमारे किसानों या मछुआरों को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी कदम अस्वीकार्य है. हम अपने किसानों, मछुआरों या राष्ट्र के हितों से कभी समझौता नहीं करेंगे.‘
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व व्यापार सलाहकार पीटर नवारो हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध को प्रधानमंत्री मोदी का युद्ध बताया और भारत पर रूस की युद्ध मशीन को आर्थिक मदद देने का आरोप लगाया. इस पर पीयूष गोयल ने उनके बयान को भड़काऊ बताया.
ये भी पढ़ें : क्या ट्रंप के टैरिफ का तोड़ निकाल पाएंगे GST रिफॉर्म्स? एक्सपर्ट्स ने किया चौंकाने वाला दावा, कह दी ये बड़ी बात