मनोरंजन

Baaghi 4 Advance Booking Day 1: ‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, 24 घंटे में बिक गए इतने…

टाइगर श्रॉफ एक और एक्शन फिल्म के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. इस बार वह अपनी हिट फ्रैंचाइज़ी ‘बागी’ की चौथी इंस्टॉलमेंट के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म से मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वहीं ‘बागी 4’ में सोनम बाजवा और संजय दत्त भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगें.

इन सबके बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग दुनिया भर में इसकी रिलीज़ से तीन दिन पहले यानी 2 सितंबर को शुरू हो गई थी, चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ को प्री टिकट सेल में कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है साथ ही ये भी जानेंगे कि ये कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है?

बागी 4 कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग?
कन्नड़ फिल्म निर्माता ए. हर्ष द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ इस फ्रैंचाइजी की पहली ऐसी फिल्म है जिसे सेंसर बोर्ड (CBFC) ने अपने ज़बरदस्त एक्शन सीन्स की वजह से “ए” रेटिंग दी है, जिसकी एक झलक ट्रेलर में भी दिखाई गई है.

  • वहीं इसकी प्री-सेल शुरू हो गई है और सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने 3 सितंबर को सुबह 8 बजे तक देश भर में हिंदी 2डी फॉर्मेट में 51 हजार 747 टिकटों की सेल की है.
  •  इसी के साथ ये अब तक एडवांस बुकिंग में बिना ब्लॉक सीटों के 1.13 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
  • वहीं ब्लॉक सीटों के साथ इसने प्री टिकट सेल में 2.63 करोड़ की कमाई कर ली है.

एडवांस बुकिंग में तेजी आने की उम्मीद
अब फिल्म को रिलीज होने में दो दिन हैं. उम्मीद है कि ‘बागी 4’ की प्री टिकट सेल में और उछाल आएगा और रिलीज से पहले ही ये अच्छा खासा कलेक्शन भी कर लेगी. वैसे मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए, टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म की टॉप मल्टीप्लेक्स चेन में एडवांस बुकिंग 80,000 से 90,000 के बीच रहने की उम्मीद है. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह प्री-बुकिंग में 1 लाख का आंकड़ा छू पाती है या नहीं. हालांकि बागी 4, टाइगर श्रॉफ की पिछली कुछ रिलीज़ फिल्मों से बेहतर ट्रेंड देख रही है. लेकिन यह बागी फ्रैंचाइज़ी की पिछली फिल्मों से काफी पीछे है.

 


कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग?
फिल्म भारत में 8.50 करोड़ रुपये से 9.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है, जो इस बात पर डिपेंड करता है कि रिलीज़ के दिन स्पॉट बुकिंग और वॉक-इन कैसा परफॉर्म करते हैं. टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म के लिए यह एक अच्छी शुरुआत होगी क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं पाई हैं. वैसे बागी 4 का बॉक्स ऑफिस पर द कॉन्ज्यूरिंग और द बंगाल फाइल्स के साथ क्लैश होगा.

बागी 4 कब रिलीज़ होगी? 
बागी 4 सिनेमाघरों में 5 सितंबर को  रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है. एडवांस बुकिंग अभी शुरू हो गई है. आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट से या काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 5: मंगलवार को ‘परम सुंदरी’ की कमाई में आया उछाल, जानें- क्या बन पाई जाह्नवी कपूर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म?

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button